Mushtaq Khan Kidnapped On Delhi-Meerut Highway: वेलकम व स्त्री 2 जैसी कई फिल्म में चरित्र अभिनेता का किरदार करने वाले अभिनेता मुश्ताक खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि उनका अपहरण हो गया था और अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान से 1 करोड़ की फिरौती की मांग की थी। इस सिलसिले में अभिनेता को करीब 12 घंटे तक टॉर्चर भी किया गया और आखिरकार किडनैपर्स ने उनके और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रूपये ट्रांसफर करवाने में सफलता हासिल कर ली थी। तड़के सुबह मुश्ताक खान किडनैपर्स को चकमा देकर भाग निकले थे। इस अपहरण का खुलासा अब अभिनेता के बिजनेस पार्टनर शिवम यादव ने एक इंटरव्यू में किया है।
शिवम यादव ने डिजीटल पोर्टल इंडिया टूडे को बताया कि मुश्ताक खान को मेरठ में एक पुरस्कार समारोह में बुलाया गया था। वो दिल्ली पहुंचे, तो उन्हे एक कार में बिठाया गया और मेरठ जाने के बजाए, उन्हे दिल्ली के बाहरी इलाकों और बाद में बिजनौर की तरफ कार मोड़ दिया गया। रास्ते में उन्हे करीब 12 घंटे तक टॉर्चर किया गया और 1 करोड़ की मांग उन लोगों द्वारा की गई थी। बाद में अभिनेता ने अजान की आवाज सुना, फिर उन्हे अंदाज़ा हुआ कि आस पास लोग रहते हैं, तो वो उस तरफ मौका देखकर भागे और लोगों की मदद से वो बचने में कामयाब हो गए थे। लेकिन इस दौरान किडनैपर्स ने उनसे 2 लाख रूपये ले लिया था।
ये लवी पाल है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) December 11, 2024
कॉमेडियन सुनील पाल को इसके गैंग ने ही किडनैप किया था.
एक्टर मुश्ताक खान को किडनैप करने में भी इस गैंग का नाम सामने आ रहा है.
पश्चिम यूपी का ये गैंग मुंबई से एक्टर को शो के नाम पर बुलाता और किडनैप कर वसूली करता.
इस तस्वीर में लवी पाल एक्टर अरुण बख्शी के साथ है. pic.twitter.com/oYdxPnXgch
मुश्ताक खान के बिजनेस पार्टनर के मुताबिक उन्हे बिजनौर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वो मामले की जांच कर रही है। शिवम का ये भी कहना है कि उनके पास 20 नवंबर की इस घटना के सारे सबूत मौजूद हैं। इस घटना की तुलना अब सुनील पाल के मामले से की जा रही है। उन्हे भी इसी तरह किडनैप कर पैसे की डिमांड की गई थी। जानकारी के मुताबिक ये एक ऐसा गिरोह है, जो सेलीब्रिटी को टार्गेट कर रहा है। उन्हे किसी इवेंट में बुलाकर फिर फिरौती की मांग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के एक पत्रकार ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडर एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होने लिखा है कि सुनील पाल का अपहरण करने वाला एक गैंग है जिसका मुखिया लवी पाल है। इसके ही गैंग ने सुनील पाल का अपहरण किया था और अब मुश्ताक खान वाले मामले में भी इसी गैंग का नाम सामने आ रहा है। ये गैंग मुंबई से शो के नाम पर एक्टर को बुलाता है और फिर उनसे वसूली करता है। अब तक इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं। अब देखना है कि पुलिस इस मामले की जांच किस तरह से करती है।