spot_img
spot_img

जरूर देखें

Mumtaz से Rajesh Khanna इसलिए हो जाते थे नाराज़, Sharmila Tagore के साथ दुश्मनी व Shammi Kapoor के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोली एक्ट्रेस

Mumtaz Latest View On Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के नाम आज भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिसे कोई तोड़ नहीं पाया है। बावजूद इसके एक समय के बाद उनका करियर ढलान पर आ गया और उनसे स्टारडम छिन गया था। राजेश खन्ना की लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने के पीछे उनके आसपास के लोगों का बड़ा हाथ था। जो अक्सर काका को सलाह मशवरा देते थे। हाल ही में इस बारे में एक इंटरव्यू में काका के साथ कई हिट फिल्में देने वाली मुमताज ने कई खुलासे किए हैं। मुमताज ने कहा कि काका का स्टारडम खत्म होने के पीछे काका के अलावा और भी कई लोग जिम्मेदार थे, जो चमचो की तरह उनके पीछे बने रहते थे।

मुमताज़ ने राजेश खन्ना के साथ अपनी फिल्मों की सफलता को लेकर कहा कि हमने करीब 10 फिल्में एक साथ की थी और 10 की 10 सुपरहिट रही थी। मुमताज़ आगे कहती हैं कि जब वो किसी दूसरे हीरो के साथ फिल्में करती थी। तब राजेश खन्ना उनसे खफा हो जाते थे और कहते थे कि तुम दूसरों के साथ फिल्में क्यों करती हो। यहां तक कि जब उन्हे पता चला था कि मुमताज़ ने शादी कर ली है। तब वो सबसे ज्यादा उदास हुए थे। अपने इसी इंटरव्यू में मुमताज़ ने कहा कि शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना के साथ हमसे कम फिल्में की थी। एक्ट्रेस के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को लेकर मुमताज ने कहा कि उन दिनों वो इतनी बिजी थी कि किसी मिलने का उन्हे मौका नहीं मिलता था। इसलिए दुश्मनी या फिर प्रतिस्पर्धा की बात बेइमानी है।

Mumtaz Interview:

Mumtaz ने आगे बताया कि शर्मिला टैगोर की वो काफी इज्जत करती हैं। वो मुझसे ज्यादा पढ़ी लिखी व समझदार हैं। मैंने आठ साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और यहीं सब कुछ सीखा था। राजेश खन्ना के साथ उनका रिश्ता अलग किस्म का था। वो हमेशा मुझ पर अपना हक जताते थे। जब भी वो धर्मेंद्र या फिर देव आनंद के साथ फिल्में करती, तो वो खफा हो जाते थे। वो मुझसे बेहद ही प्यार करते थे। शम्मी कपूर के बारे में याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो जब भी उन्हे याद करती हैं, तो आज भी आँखों में आंसू आ जाते हैं।

Mumtaz ने रेडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो और शम्मी कपूर एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। शम्मी कपूर ने उन्हे शादी का प्रपोजल दिया था। जब मैं वो 17 साल की थी। उनके आगे पूरा करियर था और परिवार का ख्याल भी उन्हे रखना था। जबकि शम्मी कपूर चाहते थे कि शादी के बाद फिल्में छोड़ दूं। कपूर खानदान में ये रिवायत उस समय थी कि बहुएं फिल्मों में काम नहीं करती थी। शादी के बाद गीता बाली, बबिता और नीतू सिंह ने भी काम करना छोड़ दिया था। इसलिए उन्होने शम्मी कपूर से मिले शादी के प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था। शम्मी कपूर ने भी लहरें रेट्रो से बातचीत में इसे स्वीकार करते हुए कहा था कि मुमताज के साथ प्यार को वो पल बुरे सपने जैसा था।

ये भी पढ़े: Salman Khan ने इसलिए इंडो-कैनेडियन सिंगर AP Dhillon को किया वार्न, बोले देख लेना मुझे आने की जरूरत न पड़े

Latest Posts

ये भी पढ़ें