Mukesh Rishi को Sarfarosh में काम करने का ऑफर Aamir Khan ने पहले ही दे दिया था, एक्टर ने शेयर किया Salman और Aamir Khan के साथ काम करने का अनुभव

फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने बतौर खलनायक अपनी पहचान इस इंडस्ट्री में बनाई है। बॉलीवुड के खान्स यानि की सलमान और आमिर खान के साथ कई आइकॉनिक विलेन के रोल्स मुकेश ने किये हैं

Mukesh Rishi From Working With Salman To Aamir Khan: फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत 90 के दशक में की थी। यश राज की फिल्म परंपरा में वो पहले नजर आए और इसके बाद बतौर विलेन मुकेश ने ना सिर्फ अपनी धाक बॉलीवुड में बनाई, बल्कि साउथ फिल्मों की कई भाषाओं में भी काम किया है और अभी भी कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता मुकेश ऋषि से लहरें ने खास बातचीत की है। इस बातचीत में एक्टर ने अपने करियर और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ काम करने के अपने अनुभवों को शेयर किया है।

मुकेश ऋषि ने इस बातचीत में आमिर खान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि आमिर खान के साथ वो फिल्म बाजी की शूटिंग कर रहे थे। तभी उन्होने एक बातचीत के दौरान सरफरोश फिल्म में काम करने के बारे में बताया था। हालाकि उस समय मुकेश ऋषि ने अपनी पहचान बतौर विलेन बनानी शुरू की थी। फिर उन्होने सरफरोश में एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करने की हामी भर दी थी और इसके लिए एक्टर को बाकायदा स्क्रीन टेस्ट भी देना पड़ा था।

मुकेश ने खुद इसके बारे में बताते हुए कहा कि हालाकि आमिर ने उन्हे बता दिया था लेकिन आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि मुकेश तुम्हे टेस्ट देना पड़ेगा, क्योकि जॉन मैथ्यू बिना ऑडिशन लिए किसी को रोल नहीं देता है। इसके बाद मुकेश ऋषि ने उस रोल की तैयारी की और फिर ऑडिशन दिया। बाकी आपको पता कि मुकेश ने फिल्म सरफरोश में किस तरह का रोल निभाया था।

सलमान खान के साथ फिल्म गर्व में एक आतंकी जफर सुपारी का रोल करने के बारे में एक्टर ने कहा कि वो पहले सलमान खान के साथ बंधन में काम कर चुके थे और सलमान भी आमिर खान की तरह ही शाम को को-एक्टरों के साथ बैठकर हंसी मजाक किया करते थे और फिर बातों ही बातों में उनके साथ गर्व फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। आपको बता दें कि मुकेश ऋषि की पहचान बिल्ला के रूप में भी होती है, क्योकि इस किरदार को मुकेश ने अपनी अदाकारी से अमर कर दिया है। तो चलिए देखते हैं मुकेश ऋषि के साथ लहरें की ये खास बातचीत। इसके लिए इस लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Aamir Khan ने बेटे Junaid Khan के डांस पर दिया मस्ती भरा रिएक्शन, जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने क्या कहा?

Latest Posts

ये भी पढ़ें