Mukesh Khanna ने आखिरकार Sonakshi Sinha के पोस्ट का दिया जवाब, बोले मेरा इरादा किसी को बदनाम करने का नहीं था

अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के उस पोस्ट का जवाब दिया है। जिसमें सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को प्यार से चेताया था कि वो उनकी परवरिश पर सवाल न उठाएं

Mukesh Khanna Reacts To Sonakshi Sinha: महाभारत में भीष्म पितामह के रोल को अपनी शानदार एक्टिंग से कालजयी बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने हाल ही एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा का नाम लेते हुए एक ऐसा बयान दे दिया था। जिसे लेकर सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी नाराजगी जताई थी। सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने संस्कारों से शक्तिमान एक्टर को अवगत कराया था। तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुकेश खन्ना का नाम लिए बगैर कहा था कि उन्हे हिंदू धर्म का गॉर्जियन किसने बना दिया है, जो इस तरह की बातें कर रहे हैं। पिता और पुत्री के इस कमेंट के बाद आखिरकार अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है और सोनाक्षी से वादा किया है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को क्या लिखा है:

एक्ट्रेस सोनाक्षी और पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कमेंट्स के बाद मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर लिखे अपने पोस्ट में इसका जवाब दिया है। सोनाक्षी सिन्हा को संबोधित करते हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि डियर सोनाक्षी, मैं हैरान हूं कि आपने इसका जवाब देने के लिए इतना समय लिया। मुझे मालुम था कि 5 साल पहले कौन बनेगा करोड़पति शो के एक सवाल का जवाब न दे पाने के लिए सोनाक्षी आपका नाम लिया है और इसके लिए आप नाराज हो जाएंगी। लेकिन मेरा आपको या फिर आपके पिता, जो मुझसे काफी सीनियर है। को बदनाम करने का कोई इरादा नहीं था। उनके साथ मेरे संबंध काफी अच्छे हैं। मेरा इरादा दरअसल आज की पीढ़ी को लेकर अपनी राय व्यक्त करना था। जिस पीढ़ी को आज के बड़े बुजुर्ग Genz कहते हैं। जो आज गूगल की दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बनी हुई है। उनका ज्ञान विकीपीडिया और यूट्यूब के लोगों से इंट्रैक्ट तक ही सीमित है। यहां मेरे सामने एक हाई फाई आपका केस था। जिसके जरिए मैं उन्हे सीख दे सकता था।

एक्टर ने आगे लिखा है कि हमारी संस्कृति और इतिहास में ज्ञान का भंडार समाया हुआ है। जिसे हर युवा को जानना चाहिए और ना सिर्फ जानना चाहिए, बल्कि गर्व भी महसूस करना चाहिए। बस इतना ही। और हां मैंने आपका नाम अपने एक से अधिक इंटरव्यू में लिया। इसके लिए मुझे बेहद अफसोस है। वादा करता हूं दोबारा ऐसा नहीं होगा। अपना ख्याल रखिए।

क्या था सोनाक्षी और मुकेश का पूरा विवाद:

दरअसल कुछ सालों पहले सोनाक्षी केबीसी में बतौर मेहमान हाजिर हुई थी और उनसे रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था कि हनुमान जी किसकी जान बचाने के लिए हिमालय से संजीवनी बूटी लेने गए थे। तब एक्ट्रेस इसका जवाब नहीं दे पाई थी। जबकि उनके परिवार पर रामायण का काफी असर रहा है। अभिनेता मुकेश खन्ना ने तब भी इसके लिए सोनाक्षी की आलोचना की थी और अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में एक बार फिर से इस पर सवाल उठाया है। मुकेश खन्ना ने इसके लिए शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया है कि उन्होने बेटी की परवरिश सही से नहीं की है।

ये भी पढ़े: Laapataa Ladies ऑस्कर की रेस से हुई बाहर, तो Hansal Mehta ने Film Fedration Of India पर कसा तंज

Latest Posts

ये भी पढ़ें