Arvind Akela Kallu की भोजपुरी फिल्म Mujhe Meri Biwi Se Bachao का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

दो शादी कर फंसे कल्लू की यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। इस बारे में कल्लू ने कहा कि फिल्म मजेदार है

Mujhe Meri Biwi Se Bachao World TV Premiere: रेणु विजय इंटरटेनमेंट फिल्म्स प्रस्तुत निर्माता विनय सिंह, डॉ संदीप उज्जवल व सुशांत उज्जवल और निर्देशक राजकिशोर प्रसाद (राजू) निर्देशित अभिनेता अरविंद अकेला “कल्लू”, मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 11 जनवरी को शाम 6 बजे से होगा। फिल्म का प्रीमियर भोजपुरी के सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर किया जा रहा है, जबकि 12 जनवरी को इस फिल्म को दर्शक सुबह 9 बजे से दोबारा भोजपुरी सिनेमा पर देख सकेंगे। फिल्म को दंगल प्ले ऐप पर भी रिलीज किया जा रहा है।

यह फिल्म मनोरंजन, हास्य और रोमांस से भरपूर है और दर्शकों को गुदगुदाने वाली है। दो शादी कर फंसे कल्लू की यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। इस बारे में कल्लू ने कहा कि फिल्म मजेदार है और इस वीकेंड इसे जरूर अपने परिवार के साथ देखें। बेहद मजा आने वाला है। वहीं, निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने बताया कि फिल्म “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” एक पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें हास्य और भावनाओं का शानदार मिश्रण है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। उन्होंने आगे कहा, “हमने फिल्म की कहानी को दर्शकों से जोड़ने की कोशिश की है।

इस फिल्म को 11 जनवरी को जरूर देखें। उम्मीद है कि “मुझे मेरी बीवी से बचाओ” दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी और यह फिल्म उन्हें हंसी और खुशी से भर देगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में अरविंद अकेला “कल्लू” मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता उनकी सह-कलाकार हैं। माया यादव, रोहित सिंह मटरू और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी एक पति-पत्नी के रिश्ते की मजेदार उलझनों और उनके हास्यपूर्ण संघर्षों को दिखाती है।

फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। संगीतकार ओम झा ने फिल्म के गानों को सुरों से सजाया है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा ने दिल को छूने वाले गाने लिखे हैं। छायांकन समीर सैयद और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है, जो फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हैं। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं । दमदार डायलॉग, शानदार अभिनय और मजेदार कहानी इसे भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए मनोरंजन का परफेक्ट डोज़ बनाते हैं। इसलिए फिल्म देखना ना भूले और इसका भरपूर मनोरंजन लें।

ये भी पढ़े: Pawan Singh के जन्मदिन पर रिलीज हुआ गाना ‘आरा के ओठलाली’ साल 2025 का पहला सुपरहिट भोजपुरी गाना बना

Latest Posts

ये भी पढ़ें