Mirzapur The Film Teaser Released Today: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने के बाद अब मिर्जापुर के गैंगस्टरों का भौकाल बड़े परदे पर नजर आने वाला है। फिल्म निर्माता कंपनी एक्सेल इंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से आज इसकी घोषणा करते हुए एक धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें मिर्जापुर की कुर्सी पर अपना दावा करने वाले तीनों मुख्य दावेदार गैंगस्टर मुन्ना त्रिपाठी, गुड्डू भैया और कालीन भैया अपना दावा ठोकते नजर आ रहे हैं। बड़े पर मिर्जापुर के गैंगस्टरों का भौकाल देखना वाकई कमाल का अनुभव होने वाला है। मिर्जापुर पर मिर्जापुर द फिल्म की घोषणा होते ही फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज है।
एक्सेल इंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से मिर्जापुर द फिल्म की घोषणा करते हुए टीजर भी शेयर किया है। सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए फिल्म प्रोडक्शन ने लिखा है कि अब भौकाल भी बड़ा होगा और परदा भी। टीजर में पंकज त्रिपाठी,दिव्येन्दु शर्मा,अली फजल के अलावा कंपाउंडर अभिषेक बनर्जी का धमाल भी टीजर में देखने को मिल रहा है। दिव्येंदु शर्मा कहते हैं कि हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे, बोले थे ना हम अमर हैं।
मिर्जापुर द फिल्म के टीजर के साथ ही फिल्म निर्माता कंपनी ने रिलीज के साल की भी घोषणा की है। ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि मिर्जापुर अब तक की सबसे कामयाब वेब सीरीज है। जिसके तीन सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुके हैं। पहले और दूसरे सीजन ने धमाल ही कर दिया था लेकिन तीसरा सीजन पहले दो की अपेक्षा उतना कामयाब नहीं हुआ था। बाद में मेकर्स ने मुन्ना भाइया को वापस लाकर दर्शकों के बीच उत्साह पैदा करने की कोशिश की थी।