Meenakshi Seshadri Recalls Choli Tere Tan Pe Song Shoot: 80 के दशक की मशहूर अदाकारा मीनाक्षी शेषाद्रि को आइस मैडेन कहकर कभी बुलाया जाता था। एक्ट्रेस को ऐसा टैग उनके अविवादित लाइफ की वजह से दिया गया था, लेकिन राजकुमार संतोषी के साथ विवाद के बाद एक्ट्रेस ने एक बैंकर से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। पर अब हीरो एक्ट्रेस फिर से वापसी को बेकरार हैं। ये बेकरारी इतनी ज्यादा है कि वो पुष्पा 3 में आइटम नंबर भी इस उम्र में करना चाहती हैं। हालाकि अभी पुष्पा पार्ट 2 ही रिलीज नहीं हुआ है। तो पार्ट 3 में क्या होगा, ये हम कुछ कह नहीं सकते हैं। हां मीनाक्षी ने जरूर अपने हालिया में दिए इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया है।
Meenakshi Seshadri ने लहरे रेट्रो के साथ बातचीत में अभिनेता जीतेंद्र के साथ अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहती हैं कि हमने जीतेंद्र के साथ होशियार,महागुरू,आग से खेलेंगे,आदमी खिलौना है और ये रात फिर ना आएगी जैसी फिल्में की हैं। फिल्म होशियार जो 1985 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म के एक गाने चोली तेरे तन पे कसी कसी की शूटिंग के दौरान कुछ अलग हुआ था। दरअसल फिल्म के इस गाने को शूट करने के लिए ढेर सारी मौसंबियां मांगाई गई थी। जिसे गाने की शूटिंग के दौरान हीरो हीरोइन पर फेंका जाना था। मीनाक्षी कहती हैं कि जब गाने की शूटिंग शुरू हुई और मौसंबी फेंका जाने लगा,तो कुछ उन्हे आकर लग जाता था। तो बहुत ही दर्द होता था, लेकिन फिर भी हमने गाने की शूटिंग पूरी की थी।
Meenakshi Seshadri आगे कहती हैं कि मौसंबी जब आकर लगता था, उस दर्द को अब बयां कर पाना काफी मुश्किल काम है। गाना बहुत ही सेंसुअल था और शूटिंग के दौरान जब ऐसी चीजें, हो तो थोड़ा अटपटा जरूर लगता है। फिल्म होशियार के इस गाने के वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हो कि कैसे उस वक्त इस गाने की शूटिंग की गई थी। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक फिल्म की शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि वो सेट पर टाइम से नहीं आते थे लेकिन एक दिन उनके कहने पर शॉटगन टाइम से सेट पर आए और शूटिंग पूरी की।
मीनाक्षी को हीरो,दामिनी,घायल और घातक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है। अब देखना ये है कि मीनाक्षी शेषाद्रि कब और किस तरह के रोल से अपनी वापसी करेंगी। दर्शक मीनाक्षी की वापसी का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं।