Meenakshi On Her Kissing Scene With Anil Kapoor & Sunny Deol: अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने मनोज कुमार की फिल्म पेंटर बाबू में हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। पेंटर बाबू तो कुछ खास नहीं चल पाई लेकिन मीनाक्षी की अगली रिलीज फिल्म हीरो की जबरदस्त कामयाबी ने उन्हे टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में ला खड़ा कर दिया था। हीरो जैकी दादा और मीनाक्षी दोनों की दूसरी फिल्म थी। जिसकी कामयाबी ने दोनों को स्टार बना दिया था। हाल ही में लहरें को दिए अपने खास बातचीत में मीनाक्षी ने अपने करियर पर विस्तार से बातें की हैं। इसी बातचीत में मीनाक्षी ने कहा कि उन्होने जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें अनिल कपूर के साथ उनकी सबसे ज्यादा फिल्में हैं, जबकि सनी देओल के साथ मीनाक्षी ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।
मीनाक्षी शेषाद्रि ने सनी देओल और अनिल कपूर के साथ अपने करियर व काम के अनुभव पर बात करते हुए कहा कि सनी देओल के साथ फिल्म डकैत की शूटिंग के वक्त पहली बार उन्होने किसिंग सीन किया था। सनी के साथ किसिंग सीन की शूटिंग करते वक्त वो थोड़ा असहज जरूर थी लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य तरीके से हो गया था। मीनाक्षी ने आगे कहा कि उन्होने अपने फिल्म सफर में सिर्फ दो बार ही किसिंग सीन किया है। सनी देओल के साथ फिल्म डकैत का शूट किया गया किसिंग सीन बाद में सेंसर बोर्ड ने कट कर दिया था। जिसकी वजह से लोग उस सीन से ज्यादा परिचित नहीं है। हीरो एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो किसिंग सीन के लिए कभी भी कंफटेबल नहीं रही हैं। फिल्म विजय में अनिल कपूर के साथ किसिंग सीन करते वो काफी असहज थी लेकिन अनिल कपूर और यश चोपड़ा की वजह वो सीन बहुत ही आसानी से हो गया था।
मीनाक्षी ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ शहंशाह,गंगा जमुना सरस्वती और अकेला जैसी फिल्मों में काम किया था। बिग के साथ काम करने में अलग ही मजा आता था, वो दूसरों के लिए एक मिसाल हैं। जिसे पार पाना किसी दूसरे के बस की बात नहीं हैं। राजेश खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों को लोग काफी गुस्से वाला बताते थे लेकिन जब मैंने इन दोनों के साथ काम किया, तो दोनों ने बहुत अच्छे तरह से मुझे सपोर्ट किया और फिल्मों की शूटिंग अच्छी तरह से की। मीनाक्षी का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो पर देख सकते हैं।