Making Of Karisma Kapoor Papi Gudia: फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर और अविनाथ वाधवन की लीड भूमिका से सजी फिल्म पापी गुड़िया साल 1996 में रिलीज हुई थी। हालाकि ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी लेकिन फिल्म निर्देशक लॉरेंस डिसूजा ने इस फिल्म के जरिए एक हॉरर फिल्म बनाने की सफल कोशिश की थी। लॉरेंस की ये फिल्म थियटर में लोगों को डराने में कामयाब नहीं हो पाती है।
इस फिल्म की शूटिंग अधिकतर रात में हुई थी। लहरें रेट्रो के पास इस फिल्म की मेकिंग का एक छोटा सा वीडियो है। जो अपने व्यूवर्स को देखने और पुरानी फिल्मों की मेकिंग की यादों को ताजा करने के लिए लहरें रेट्रों ने अपने यूट्यूब के डिजीटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है। लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल पर आप पापी गुड़िया फिल्म की मेकिंग देख सकते हैं।
इस फ्लैशबैक मेकिंग वीडियो में करिश्मा कपूर और अविनाश वाधवन एक सीन की शूटिंग रात में करते नजर आते हैं। करिश्मा इस लेकर कहती है कि यह एक हॉरर फिल्म है। जिसकी शूटिंग अधिकतर रात में होती है। इस फिल्म में हम सिर्फ चेज ही करते रहते हैं। फिल्म मर्डर मिस्ट्री का ड्रामा है। जो डरावना है। वीडियो में निर्देशक लॉरेंस डिसूजा करिश्मा को कुछ समझाते हुए नजर आते हैं।
अविनाश वाधवन ने कहा कि मैंने हमेशा रोमांटिक रोल्स किए हैं। पर इस फिल्म में वो सीबीआई इंस्पेक्टर कर रहे हैं। करिश्मा और अविनाश वाधवन के साथ मास्टर अमर बच्चे के किरदार में हैं। पहले इस फिल्म का नाम सिर्फ गुड़िया रखा गया था लेकिन बाद में इसे पापी गुड़िया का नाम दिया गया। फिल्म में एक गुड़िया है। जिसमें विलेन शक्ति कपूर की बैड आत्मा आ जाती है और वो फिर मर्डर करने लगती है। मर्डर का सारा आरोप करिश्मा के भाई यानि मास्टर अमर पर आ जाता है। फिर क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखने पड़ेगी। तो देखते हैं इस फिल्म का ये मेकिंग वीडियो।
ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे साहसी फिल्मों में से एक है The Sabarmati Report, दमदार टीज़र हुआ रिलीज