Maine Pyaar Kiya Turns 35 Years Old: बॉलीवुड में आजकल पुरानी फिल्मों की रिलीज का एक नया सिलसिला शुरू हो गया है। कई पुरानी फिल्म की रि-रिलीज के बाद अब थिएटर में सलमान खान की लीड भूमिका से सजी फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज होने जा रही है। ऐसा इस फिल्म के 35 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। पुरानी फिल्मों की रि-रिलीज एक तरह से फिल्म की कामयाबी को सेलीब्रेट करने का नया तरीका बन गया है। यह फिल्म 29 दिसंबर 1989 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था जबकि संगीत राम लक्ष्मण का था। यूथ प्रेम कहानी से सजी इस फिल्म को लोगों ने तब खूब पसंद किया था और उस साल ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मों में से एक थी। फिल्म के 35 साल पूरे होने पर चलिए जानते हैं, इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
सलमान खान नहीं थे पहली पसंद:
फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री की मासूमियत से भरी अदाकारी को लोगों ने तब खूब पसंद किया था और आज भी इस फिल्म के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में प्रेम के रोल के लिए पहले सलमान खान पहली पसंद नहीं थे। हालाकि उन्होने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का ऑफर पहले विंदू दारा सिंह,दीपक तिजोरी,फराज खान और पीयुष मिश्रा को मिला था। फराज खान को तो करीब करीब प्रेम के रोल के लिए फाइनल कर लिया गया था, लेकिन आखिरी समय में किस्मत का पाला ऐसा बदला कि प्रेम के लिए सलमान खान को कास्ट किया गया। इसके बाद कुछ बताने की जरूत नहीं है। कहा जाता है कि फराज खान शूटिंग के ऐन वक्त पर बीमार हो गए थे और मेकर के पास फिर सलमान खान को लेने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं था।
फिल्म की कमाई और कलाकारों की फीस:
करीब 1 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तब बॉक्स ऑफिस पर करीब 45 करोड़ रूपये कमाए थे। तब ये बड़ी रकम थी। कहा जाता है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए सलमान खान को सिर्फ 31 हजार रूपये बतौर फीस मिला था। जबकि फिल्म की हीरोइन भाग्यश्री को करीब 1 लाख रूपया दिया गया था। दर्शकों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया था। भाग्यश्री राजघराने से ताल्लुक रखती थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो कई सीन की शूटिंग के दौरान रोने भी लगती थी। नजदीकी सीन की शूटिंग करने से वो झिझक रही थी। हालाकि बाद में सब कुछ धीरे धीरे नॉर्मल हो गया था।
गीत और संवाद हुए थे मशहूर:
राम लक्ष्मण के संगीत से सजे फिल्म के सभी गीतों को खूब पसंद किया गया था। फिर चाहे वो आज शाम होने आई हो, टाइटल ट्रैक हो, कबूतर जा जा हो, दिल दीवाना हो या फिर दूसरे गीत, फिल्म के सभी ट्रैक चार्टब्लस्टर की श्रेणी में आते हैं। इस फिल्म का संवाद दोस्ती का एक उसूल है मैडम, नो सॉरी नो थैंक यू बहुत मशहूर हुआ था। राजश्री प्रोडक्शन ने फिल्म के 35 साल पूरे होने पर फिल्म के रि-रिलीज की घोषणा अपने सोशल मीडिया के जरिए की है। सोशल मीडिया पर मेकर ने लिखा है कि इस फिल्म ने प्यार के बारे में नजरिया ही बदल दिया था। यह एक कालजयी क्लासिक है, जो सूरज बडजात्या की पहली निर्देशित फिल्म थी। आज 35 साल बाद भी इस फिल्म का जादू कम नहीं हुआ है।