Maadhavi On Work With Amitabh Bachchan: फिल्म अभिनेत्री माधवी ने साउथ की कई भाषाओं में बहुत सी शानदार फिल्में अपने चाहने वालों को दी हैं। 70 के दशक में अपने करियर का आगाज़ करने वाली माधवी का असली नाम कनाका विजयलक्ष्मी है। फिल्मी परदे पर कनाका विजयलक्ष्मी को माधवी के नाम से जाना जाता है। माधवी को 1981 में रिलीज फिल्म एक दूजे के लिए से हिंदी सिनेमा में ब्रेक मिला था। इस फिल्म कमल हासन के अलावा रति अग्निहोत्री लीड में थी। फिल्म हिट हो गई और इन दोनों लीड सितारों के साथ माधवी की किस्मत का सितारा भी चमक गया। फिर माधवी को फिल्म अंधा कानून में एक छोटा सा रोल मिला। इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन की वाइफ का रोल कर रही थी। इसलिए काफी एक्साइटेड थी। लहरें से खास बातचीत में माधवी ने इस बारे में विस्तार से बातें की थी।
माधवी ने लहरें से बातचीत में बताया था कि अंधा कानून में उन्होने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। इस बारे में माधवी का कहना था कि वो हैरान थी कि अमिताभ बच्चन ने उन जैसी नई नवेली एक्ट्रेस के साथ कैसे काम करना स्वीकार कर लिया था। बहरहाल एक्ट्रेस ने इस फिल्म बिग बी के साथ काम करके काफी कुछ सीखा था। इस बारे में माधवी कहती हैं कि अंधा कानून की डबिंग के वक्त अमिताभ बच्चन बहुत मेहनत करते थे। जब तक वो अपने काम में परफेक्शन नहीं देते थे। वो रिटेक करते रहते थे।
माधवी ने तो अमिताभ बच्चन को मिस्टर परफेक्टनिस्ट भी करार दिया था। अंधा कानून में हालाकि अमिताभ बच्चन का रोल भी छोटा सा ही था, लेकिन दोनों ही सितारों ने इस छोटे से रोल में भी जान डाल दी थी। फिल्म का एक गाना रोते रोते हंसना सीखो को लोगों ने खूब पसंद किया गया था। जो अमिताभ बच्चन और माधवी पर फिल्मांया गया था।
लहरें के साथ 90 के दशक में माधवी ने एक पूरा दिन बिताया था और खास बातचीत भी की थी। माधवी ने अमिताभ बच्चन के साथ अंधा कानून,गिरफ्तार और अग्निपथ जैसी कम पर आइकॉनिक फिल्मों में काम किया था और परदे पर दोनों की ही बॉन्डिंग काफी शानदार दिखती थी। माधवी का ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप लहरें पोडकास्ट का यूट्यूब चैनल क्लिक कर सकते हैं।