Salman Khan को लगातार धमकियां दे रहे गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की लाइफ पर अब बनेगी Web Series?

खबरों की माने तो गुजरात की जेल में बैठकर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लगातार धमकियां दे रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई की लाइफ पर अब वेब सीरीज बनने जा रही है

Lawrence Bishnoi Web Series Latest Updates: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक और खबर आ रही है। खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई की लाइफ पर जल्द ही एक वेब सीरीज बनने जा रही है। एनसीपी लीडर व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से लॉरेंस लगातार सुर्खियों में है। आम लोगों के साथ ही लॉरेंस फिल्म मेकर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालाकि सत्या व कंपनी जैसी फिल्में बना चुके राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी और ये भी कहा था कि यदि कोई फिल्म मेकर उस पर कहानी लिखता है तो जनता उसे पीट देगी, लेकिन अब गैंगस्टर की लाइफ पर एक प्रोडक्शन हाउस वेब सीरीज बनाने जा रहा है।

Lawrence Bishnoi को लेकर सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है। न्यूज़18 मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक जानी फायर बॉक्स प्रोडक्शन हाउस जल्द ही गैंगस्टर की लाइफ पर वेब सीरीज बनाने जा रहा है और इसका टाइटल लॉरेंस अ गैंगस्टर स्टोरी होगा। रिपोर्ट्स की माने तो प्रोडक्शन हाउस के प्रमुख अमित जानी ने कथित तौर पर कहा कि उनका लक्ष्य दर्शकों को एक नाटकीय और सच्ची कहानी से जोड़ना है।

निर्माता ने इससे पहले सच्ची घटनाओं पर आधारित कुछ प्रोजेक्ट्स जैसे कि ए टेलर मर्डर स्टोरी और कराची टू नोएडा किया था। यह देखा जाना बाकी है कि लॉरेंस बिश्नोई के जीवन के किन पहलुओं को लेकर ये वेब सीरीज बनाई जाएगी। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार फिर से मिली धमकी के बाद अभिनेता सलमान खान के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें सलमान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता को समाप्त करने की मांग की गई थी।

सेंडर ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का करीबी होने का दावा करते हुए लिखा था कि “इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें ₹5 करोड़ देने होंगे। अगर पैसा नहीं दिया गया तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Allu Arjun की Pushpa 2: The Rule का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने जारी किया नया धांसू पोस्टर

Latest Posts

ये भी पढ़ें