Laapataa Ladies Oscar Entry: फिल्म अभिनेता आमिर खान आजकल भले ही खुद अभिनय से दूर हैं लेकिन किसी न किसी वजह वो लाइम लाइट में बने रहते हैं। हाल ही में आमिर खान और जियो के संयुक्त प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेड़ीज को ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। इसके लिए लापता लेडीज को तगड़ा मुकाबला करना पड़ा है। भारत की तरफ से ऑस्कर में जाने के लिए इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्में थी। जिनमें एनिमल, कल्कि 2898, वीर सावरकर,आर्टिकल 370,सैम बहादुर,श्रीकांत व साउथ की भी तमाम इस साल सफल फिल्में ऑस्कर में जाने की रेस में थी लेकिन इन सभी को पछाड़ कर एक साधारण सी गांव के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म लापता लेडीज़ ने बाजी मार ली है। लापता लेडीज के ऑस्कर में एंट्री पर फिल्म के कलाकार काफी खुश हैं और सभी इस उपलब्धि पर रिएक्ट कर रहे हैं।
फिल्म के लीड हीरो स्पर्श श्रीवास्तव के घर आगरा में लोगों का तांता लगा हुआ है। सभी उन्हे बधाई देने के लिए आ रहे हैं, जिन्होने लापता लेडीज में शानदार काम किया है। लापता लेडीज से पहले स्पर्श जामताड़ा वेब सीरीज में काम करके सुर्खियां बटोर चुके हैं। स्पर्श ने इस उपलब्धि पर कहा कि वो बहुत ही खुश हैं। उनकी पहली ही फिल्म ऑस्कर में जा रही है, तो खुशियां बयां नहीं की जा सकती है। स्पर्श ने इस मौके पर ये भी कहा कि वो किरण राव और आमिर खान सर का शुक्रिया अदा करते हैं,जिन्होने इस फिल्म में काम करने का उन्हे मौका दिया है।
अभिनेता और इस फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान ने भी ‘लापता लेडीज’ की इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है । एक्टर ने कहा कि, ‘हम सभी इस खबर से बहुत खुश हैं और मुझे किरण और उनकी पूरी टीम पर बहुत गर्व है। मैं फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हमारी फिल्म को चुना। हमारे दर्शकों, हमारे मीडिया और पूरी फिल्म बिरादरी को मेरा हार्दिक आभार, उन सभी के प्यार और समर्थन के लिए जो उन्होंने लापता लेडीज को दिए हैं। इसके अलावा फिल्म की निर्देशक किरण राव का कहना है कि वो बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। फिल्म का ऑस्कर की रेस में शामिल होना, मेरी पूरी टीम की अथक मेहनत का प्रमाण है, जिनके जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया है।
इसके अलावा फिल्म में इंस्पेक्टर की दमदार भूमिका करने वाले भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा है कि हमारे सभी चाहने वालों के लिए खुशखबरी है, विगत दिनों बनी फिल्म लापता लेडीज़ जो फिल्म एक गांव की प्रेम कहानी पर आधारित है, इसे ऑस्कर पुरस्कार के लिए आधिकारिक नामांकन हुआ है l यह फ़िल्म आप सभी के आशीर्वाद से ऑस्कर के मंच पर जरूर अपनी छाप छोड़ेगीl आप सभी को बधाई। आपका इस उपलब्धि पर क्या कहना हैं, हमें कमेंट्स कर जरूर बताइए।
ये भी पढ़े: Khosla Ka Ghosla फेम एक्टर Parvin Dabas का हुआ एक्सीडेंट, गंभीर हालत में ICU में हैं भर्ती