Kumar Sanu On His Career & Private Life: 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे कामयाब सिंगर्स में से एक हैं कुमार सानू। जो कलकत्ता से यहां मुंबई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर गायिकी के क्षेत्र में बनाने आए थे और अपनी सुरीली आवाज़ के दम पर इस सिंगर ने अपना मुकाम हासिल भी किया। कहते हैं कि कुमार सानू ने एक दिन में सबसे ज्यादा गाना रिकॉर्ड करने का गिनीज बुक में अपना नाम भी दर्ज करवाया है। गाना चाहे रोमांटिक हो या फिर सैड, हर वर्जन में कुमार सानू की आवाज़ का कोई तोड़ नहीं था। यूं तो कुमार सानू को पहला ब्रेक गजल सम्राज जगजीत सिंह ने दिया था लेकन फिल्मों ने उन्हे मशहूर निर्देशक प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन की आवाज़ के रूप में इंट्रोड्यूस किया था। कुमार सानू ने फिल्मों में पहला गाना जादूगर के लिए गाया लेकिन फिल्म के न चलने से कोई फायदा नहीं हुआ। फिर 1990 में रिलीज फिल्म आशिकी की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने कुमार सानू को लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुंचा दिया था।
कुमार सानू ने लहरें से खास बातचीत में अपने करियर के उतार चढावों व ब्रेक के बारे में विस्तार से बातें की थी। उन्होने बताया था कि वो शुरूआती दौर में किशोर कुमार के गाने गाकर फेमस हुए थे। लोग कहते थे कि आपकी आवाज़ किशोर कुमार से काफी मिलती जुलती है। इसलिए वो इतने कामयाब हुए। मुंबई आकर पहले उन्होने होटल में गाना शुरू किया था और इसके बाद फिर जगजीत सिंह और प्रकाश मेहरा ने ब्रेक देकर आगे की राह आसान कर दी थी। फिर महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म आशिकी ने तो कमाल ही कर दिया था। कुमार सानू ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्होने अलका यागनिक व उदित नारायण की तिकड़ी के साथ कई गाने गाए। हालाकि वो अपनी पर्सनल लाइफ पर बातें करना नहीं चाहते थे। कुमार सानू के मुताबिक उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवाद हुआ है। इसलिए उसको प्राइवेट ही रहने दिया जाए, तो काफी बेहतर होगा।
आपको बता दें कि कुमार सानू ने दो शादियां की हैं। पहली शादी रीता भट्टाचार्य से 1980 में ही हो गई थी। जिससे उनको तीन बच्चे हैं। फिर किसी वजह से 1990 में दोनों अलग हो गए और फिर इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। साल 2001 में कुमार सानू ने फिर सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी की। पर्सनल लाइफ में हुए विवाद की वजह से गायक इस पर अब बात करना नहीं चाहते हैं। कुमार सानू का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें के लेटेस्ट पोडकास्ट में देख सकते हैं। इसके लिए आपको लहरें पोडकास्ट यूट्यूब चैनल क्लिक करना पड़ेगा। संगीतकार नदीम श्रवण के साथ अपनी जुगलबंदी पर भी कुमार सानू ने विस्तार से बातें की हैं और बताया है कि उनके साथ उनकी केमिस्ट्री कैसे इतनी शानदार रही है। तो चलिए देखते हैं गायक कुमार सानू का ये इंटरव्यू, इसके लिए नीचे दिये गए लिंक को आप क्लिक कर कुमार सानू के इंटरव्यू को पूरा देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: जब Jagjit Singh ने पहली बार रिकॉर्ड किया था भोजपुरी गाना, जानिए कैसे बिठाया था भोजपुरी अल्फाज़ों से तालमेल