Kumar Gaurav Promised To Marry Vijayta Pandit: राहुल रवैल की फिल्म लव स्टोरी से स्टारडम का स्वाद चखने वाली खूबसूरत 80 के दशक की एक्ट्रेस विजयता पंडित आजकल लहरें रेट्रो को दिए हालिया इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में हैं। विजयता ने इस इंटरव्यू में बड़े बड़े सुपरस्टार्स की पोल खोल दी है, जो अपने आप को रहनुमा साबित करने की कोशिश करते हैं। सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें रेट्रो के लिए की गई इस बातचीत में लव स्टोरी एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक को दिवंगत पति आदेश श्रीवास्तव के साथ किया वादा याद दिलाया है। विजयता ने इसी इंटरव्यू में राजेंद्र कुमार और उनके बेटे कुमार गौरव उर्फ बंटी के बारे में भी कई अहम तथ्य बताएं हैं। जो अब तक किसी को नहीं मालुम था।
Vijayta Pandit ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि कुमार गौरव और हमारे बीच प्यार को खत्म करने के लिए ना सिर्फ राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे के अपोजिट सभी फिल्मों से उन्हे निकलवा दिया था बल्कि कुमार गौरव की सगाई भी जानबूझकर उन्होने राज कपूर की बेटी रीमा से कर दी थी। हालाकि ये शादी नहीं हो पाई। बाद में कुमार गौरव ने रीमा से सगाई तोड़कर सुनील दत्त की बेटी से शादी की। विजयता इस बारे में बताती हैं कि वो सगाई में भी मौजूद थी और काफी अच्छे कपड़े पहनकर गई थी। उन्हे कुमार गौरव की सगाई का कोई दुख नहीं था लेकिन अंदर ही अंदर वो कुमार गौरव से प्यार तो कर रही थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि सबके सामने कुमार गौरव उन्हे देखकर पगला गए थे और सगाई की अंगूठी फेंकने की कोशिश कर रहा था। जिसकी वजह से वो सगाई वाले समारोह से भाग आई थी।
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि सगाई के बाद भी बंटी यानि की कुमार गौरव उनसे मिलने घर पर आते थे। पिता ने इस पर ऐतराज किया, तो विजयता ने कहा नहीं पिता जी, राजेंद्र कुमार के घर नहीं जाना, नहीं तो वो गुस्से में आपको घर से भगा देगा। कुमार गौरव के विजयता के घर आने पर जब एक्ट्रेस की मां ने ऐतराज किया कि बेटा तुम्हारी सगाई तो राज कपूर की बेटी से हो गई है। अब यहां क्यों आते हो। अगर तुम विजयता से शादी करो, तभी यहां आना, नहीं तो मत आओ। इसके बाद कुमार गौरव ने विजयता की मां की माला की कसम खाकर कहा कि मेरी सगाई भले ही रीमा से हुई है लेकिन मैं शादी तो विजयता से ही करूंगा।
लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव और विजयता पंडित ने कभी एक साथ काम नहीं किया। कुमार गौरव ने राज कपूर की बेटी से सगाई भी थोड़े समय बाद तोड़ दी और सुनील दत्त की बेटी से प्यार करने लगे। बाद सुनील दत्त की बेटी से ही उन्होने शादी की। विजयता ने बाद कई फिल्में मोहब्बत,जीते हैं शान से,दीवाना तेरे नाम का,कार थीफ और जलजला नाम की फिल्में की थी। फिल्मों के अलावा विजयता ने कई फिल्मों में गाना भी गाया है लेकिन कुछ फिल्मों में दुर्भाग्यवश उनके गाने को किसी और ने डब कर दिया था।
ये भी पढ़े: Vijayta Pandit के इस फिल्म के गाने को Lata Mangeshkar ने किया था Dub, की थी विजयता की जमकर तारीफ