Krushna Abhishek Finally Meets Mama Govinda: मशहूर अपने गोविंदा की हालत धीरे धीरे ठीक हो रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं, उन्हे मिस फायर से गोली लग गई थी। जिसकी वजह से वो कुछ दिनों तक मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। इस वक्त गोविंदा अपने घर पर आराम फरमा रहे हैं, तो उनके शुभचिंतक उनसे मिलने घर पर भी आ रहे हैं। खबर है कि अस्पताल में न मिल पाने की वजह से गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा से उनके घर पर जाकर मुलाकात की है। इस मुलाकात के बारे में खुद कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया है। कृष्णा के मुताबिक वो गोली लगने के बाद जब मामा अस्पताल में भर्ती थे, तब वो ऑस्ट्रेलिया में शूट कर रहे थे।
Krushna Abhishek ने ई-टाइम्स को दिए अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया है कि हालाकि उन्होने शूटिंग लगभग कैंसिल कर दी थी, लेकिन वाइफ कश्मीरा शाह और दूसरे लोगों से बात करने पर पता चला कि मामा ठीक हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। फिर उन्होने शूटिंग पूरी की और लगातार मामा के हेल्थ का अपडेट लेते रहे। अब जब शूटिंग पूरी हो गई है और कृष्णा अभिषेक वापस मुंबई आ गए हैं। तब उन्होने आते ही मामा गोविंदा से उनके घर जाकर मुलाकात की। एक्टर ने बताया कि पहले वो मामी से डर रहे थे लेकिन मामा से मिलने के बाद सब कुछ नॉर्मल हो गया। कृष्णा ने आगे बताया कि वो मामा के घर करीब एक घंटे रहे और उनसे हंसी मजाक भी किया और ढेर सारी बातें भी की।
कॉमेडियन ने आगे बताया कि अब मामा से उनके सारे गिले शिकवे दूर हो चुके हैं और वो अब मामा से मिलने बराबर जाया करेंगे। हालाकि एक्टर ने ये भी कहा कि पहले के विवाद पर इस मुलाकात में कोई बात नहीं हुई और मुलाकात काफी अच्छी रही। सब बड़े खुश नजर आए। इस दौरान उन्होने गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी मुलाकात की और उसे गले भी लगाया। दोनों काफी इमोशनल हो गए और फिर खूब बातें की। एक्टर के मुताबिक उनका 7 सालों का वनवास अब खत्म हो गया है। अब पीछे के विवाद पर मिट्टी डाल दी गई है और दोनों परिवारों के बीच सब नॉर्मल हो गया है। हालाकि कृष्णा की मुलाकात मामी से नहीं हुई, जो किसी काम में बिजी थी।
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक की वाइफ काश्मीरा शाह गोविंदा से मिलने अस्पताल भी गई थी और मीडिया के सामने बातचीत में गोविंदा के जल्द ठीक हो जाने की बात कही थी। इससे पहले आरती सिंह की शादी में दोनों परिवार इकठ्ठा हुए थे और वहां रिश्तों की बर्फ थोड़ी पिघली थी। अब दोनों परिवारों में सब कुछ सामान्य हो गया है। कृष्णा ने ये भी बताया कि मामा धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं और उनकी हालात एकदम ठीक है। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों फिर से एक साथ डांस करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़े: Nawazuddin Siddiqui की एक विज्ञापन को लेकर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक हिंदू संगठन ने की लीगल एक्शन की मांग