Khesari Lal Yadav की फिल्म ‘Dunsh’ का एक्शन से भरपूर टीजर हुआ रिलीज, राऊडी अवतार में दिखे भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार

फिल्म का टीजर देखने से लगता है कि खेसारी लाल यादव के करियर की यह जबरदस्त फिल्म होने वाली है। फिल्म के टीजर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं

Khesari Lal Yadav Dunsh Teaser Release: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘डंस’ का टीजर आज मेकर ने जारी कर दिया है। फिल्म के टीजर में खेसारी लाल यादव हार्डकोर एक्शन में दिख रहें हैं, जो दिल को दहला देने वाला है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे एक गांव में हमला करते हैं और देखते ही देखते गांव में लाशों का ढेर लग जाता है। एक मासूस बच्चे की चीख सुनाई देती है। तभी एक भाला हवा में लहराता हुआ दिखता है और एक गुंडे के पेट के आर पार हो जाता है। तभी खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एंट्री होती है। गुंडे उनकी ओर तेजी से बढ़ते हैं और खेसारी लाल यादव उनका गुंडों का सर्वनाश कर रहे हैं।

फिल्म का टीजर देखने से लगता है कि खेसारी लाल यादव के करियर की यह जबरदस्त फिल्म होने वाली है। फिल्म के टीजर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। खेसारी लाल के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता की कोशिश यही रहती हैं कि अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करें। फिल्म के बारे में बात करते हुए खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।’

बता दें कि यह एक हार्डकोर एक्शन के साथ – साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी। फिल्म का ‘डंस’ का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया है। निर्माता सुधीर सिंह इसके पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली,समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, स्वेता नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे जे पी सिंह, गौरी शंकर, प्रकास जैस, माही खान और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

ये भी पढ़े: Bhojpuri Film Awards के 19वें संस्करण का होगा भव्य आयोजन, सजेगी सितारों की महफ़िल

Latest Posts

ये भी पढ़ें