Kartik Aaryan के साथ अब Karan Johar बनाएंगे फिल्म, क्रिसमस पर फिल्म की पहली झलक जारी, जानिए फिल्म का नाम और रिलीज डेट

फिल्म मेकर करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपने सारे मतभेदों को भुला दिया है। शायद ये इसी की नतीजा है कि करण जौहर अब कार्तिक आर्यन को लेकर एक रोम-कॉम फिल्म बनाने जा रहे हैं

Kartik Aaryan & Karan Johar Team Up For Next: फिल्म मेकर करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ अपने सारे मतभेदों को भुला दिया है। शायद ये इसी की नतीजा है कि करण जौहर अब कार्तिक आर्यन को लेकर एक रोम-कॉम फिल्म बनाने जा रहे हैं। क्रिसमस पर करण जौहर ने इसकी घोषणा भी कर दी है। करण जौहर की इस फिल्म में काम करने के लिए कार्तिक आर्यन भी काफी उत्साहित हैं। तभी तो कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि मम्मी की कसम मम्मा का ये बेटा अब अपनी कसम पूरी करेगा। इसके साथ ही फिल्म के बारे में प्रारम्भिक जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी गई है।

कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि तुम्हारा रे आ रहा है रूमी। मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा ब्वॉय पूरी करके रहता है। मैं अपने पसंदीदा रोम कॉम में वापस आकर बहुत उस्ताहित महसूस कर रहा हूं। इसके साथ ही फिल्म का नाम भी लिखा है और पहला लुक भी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा शेयर एक्टर ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। फिल्म का नाम है तू मेरी मैं तेरा,मैं तेरा तू मेरी। इस फिल्म को समीर विद्वंस निर्देशित करेंगे।

इससे पहले कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 रिलीज हुई थी। जिसका जोनर एक हॉरर फिल्म का था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन माधुरी दीक्षित, विद्या बालन के अलावा तृप्ति डिमरी के साथ नजर आए थे। फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश कर गई थी। इसलिए इसका असर बॉक्स ऑफिस के प्रदर्शन पर भी पड़ा था और उम्मीदों के मुताबिक फिल्म कमाई नहीं कर पाई थी। अब एक बार फिर से कार्तिक अपने पसंदीदा जोनर रोम कॉम में वापसी कर रहे हैं। इससे फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। पिछली कई फिल्में कार्तिक आर्यन की उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल पाई हैं। अब हो सकता है कि करण जौहर की ये आने वाली रोम कॉम फिल्म कार्तिक की किस्मत बॉक्स ऑफिस पर चमका दे। करण जौहर की पिछली हिट फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी। कार्तिक की ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।

कार्तिक आर्यन हाल ही में एक नये लुक में नजर आए हैं। एक्टर ने पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन जैसा लुक आजकल कैरी किया है। पैपराजी के सामने एक्टर ने इस लुक पर बात करते हुए पुष्पा का आइकॉनिक संवाद दोहराया और कहा कि झुकेगा नहीं साला। सोशल मीडिया पर एक्टर का ये लुक जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: ‘कॉमेडी करना आसान नहीं है’: जब फिल्म मेकर Shyam Benegal ने अपनी फिल्म Welcome To Sajjanpur की कामयाबी पर कह दी थी ये बात

Latest Posts

ये भी पढ़ें