Kareena Teased by Sheeba Akash Over Saif Attack: 90 के दशक की एक्ट्रेस शीबा का शुमार बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में होता था। शीबा ने अपने हिंदी सिने करियर का आगाज सुनील दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म ये आग कब बुझेगी से किया था। इसके बाद वो कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आई थी लेकिन बतौर एक्ट्रेस शीबा स्टारडम की बुलंदी पर ज्यादा समय के लिए नहीं रह पाई। 90 के दशक में ही शीबा ने फिल्म मेकर आकाशदीप साबिर से शादी कर लिया था। 90 के दशक के आखिर तक एक्ट्रेस ने फिल्में भी कम करनी शुरू कर दी थी। फिर करीब दो दशक बाद 2023 में शीबा करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी। फिल्म मेकर आकाशदीप साबिर से शादी के बाद शीबा अग्रवाल से वो शीबा आकाशदीप साबिर बन गई हैं।
सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान ने हाल ही में शीबा और उनके पति आकाशदीप साबिर से लहरें रेट्रो के लिए कई मसलों पर बातचीत की है। इस बातचीत में दोनों ने बॉलीवुड में एक्ट्रेस को कम फीस मिलना, पुरूष प्रधान इंडस्ट्री और छोटे नवाब सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी अपनी राय रखी है। शीबा के पति ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए एक तरह से करीना पर तंज कसते हुए कहा कि करीना कपूर करोड़ों में फीस लेती है लेकिन एक सुरक्षा गार्ड रखने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। इस पर वरिष्ठ पत्रकार भारती एस प्रधान ने जवाब देते हुए कहा कि आपके कहने का मतलब ये है कि सैफ, जो करीब 2000 करोड़ के मालिक हैं और करीना कपूर, जो फिल्म में काम करने के लिए करीब 21 करोड़ फीस लेते हैं, उनके पास एक वॉचमैन नहीं रख सकती। इस इंटरव्यू को पूरा देखने के लिए आप लहरें रेट्रो के यूट्यूब चैनल को क्लिक कर सकते हैं।
इसी बातचीत में शीबा और आकाशदीप ने हीरोइन को इंडस्ट्री में कम फीस मिलने को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि अब काफी बदलाव आया है। हीरो से पहले हीरोइन का नाम फिल्म में रखा जा रहा है और करोड़ों में वो फीस भी ले रही हैं। हालाकि हीरो के मुकाबले में ये काफी कम है। पर इसकी तुलना करना सही नहीं है। दोनों की फीस अपनी अपनी जगह पर सही है। शीबा और उनके पति आकाशदीप साबिर के साथ भारती एस प्रधान का ये पूरा इंटरव्यू आप जल्द ही लहरें रेट्रो पर देख पाएंगे। जिसमें दोनों ने इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किए हैं।