Saif Ali Khan Stabbing: Kareena Kapoor ने पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान, बोली बच्चों को बचाने के लिए सैफ ने अपनी जान दांव पर लगा दी?

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अपना स्टेटमेंट पुलिस में दर्ज कराया है। जिसमें करीना ने कई अहम बातें पुलिस को बताई हैं

Kareena Kapoor Khan Statement Recorded: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि दो से तीन दिनों में उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। उधर मुंबई पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। हालाकि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की है, लेकिन मुख्य हमलावर अभी भी गिरफ्त से बाहर है। इसके लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें दिन रात एक कर रही हैं लेकिन अभी तक नतीजा कुछ नहीं निकला है। इस बीच पुलिस ने कई लोगों के साथ पूछताछ और उनके बयान पुलिस में घटना को लेकर दर्ज करवाएं हैं। इनमें बच्चों की नैनी के अलावा खुद करीना कपूर खान भी शामिल हैं। जिन्होने हमले के एक दिन बाद अपना बयान पुलिस के सामने घटना को लेकर दर्ज करवाया है।

करीना कपूर खान ने अपने बयान में कहा कि हमलावर बच्चों के कमरे की तरफ जा रहा था। ऐसे में सैफ ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उसे रोक रहे थे और वो लगातार सैफ पर चाकू से हमला किए जा रहा था। करीना ने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा कि हमलावर उनके घर से कोई कीमती सामान जैसे कि ज्वेलरी वगैरह नहीं ले गया है। घटना के बाद करीना ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सैफ को अस्पताल पहुंचाने की थी। इसलिए पहले सैफ को अस्पताल पहुंचाया गया। करीना ने ये भी कहा कि वो इस घटना के बाद इतनी डर गई थी कि उनकी बहन करिश्मा उन्हे अपने घर ले गई। करीना ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर मीडिया और पैपराजी से खबरों को सनसनीखेज न बनाने और परिवार की निजता का ख्याल रखने की अपील की थी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 30 से ज्यादा स्टेटमेंट दर्ज किए हैं और पुलिस की कई टीमें हमलवार की तलाश कर रही है। प्रभावित इलाके के सीसीटीवी फूटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले में सैफ अली खान की टीम से भी पूछताछ की है। आपको बता दें कि इस जानलेवा हमले के बाद सैफ का परिवार काफी सदमे में है। उधर सैफ की हालत और बेहतर होती जा रही है।

आपको बता दें कि घुसपैठिए ने सैफ पर जानलेवा हमला किया था। एक्टर को कुछ 6 जगहों पर चोट लगी थी। जिसमें से गर्दन और पीठ का जख्म काफी गहरा था। डॉक्टरों की टीम ने फिलहाल सैफ का इलाज काफी बेहतर ढंग से किया और अब सब नॉर्मल है। उम्मीद है कि सैफ की जल्द ही अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी। उधर सैफ जिस ऑटो से अस्पताल गए थे। उसके ड्राइवर ने भी मीडिया से बातचीत में सैफ की हालत के बारे में बताया है।

ये भी पढ़े: Saif Ali Khan पर हमला: रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने इलाज के लिए बीमा कंपनी से 36 लाख रुपये का दावा…

Latest Posts

ये भी पढ़ें