Kareena Kapoor Khan Explains Why She Avoids Botox: करीना कपूर खान का जलवा आज भी बरकरार है। वो अपनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। करीना एक बार फिर से अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। बेबो ने अपने इस रिसेंट इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी ही नहीं बल्कि अपने पति सैफ अली खान की भी फेवरेट हैं और पति सैफ अली खान की चाहत की वजह से वो बोटॉस्क या कॉस्मेटिक सर्जरी कराकर खूबसूरत नहीं लगना चाहती हैं। वो जो हैं वो रियल में कुछ भी छुपाना नहीं चाहती हैं।
Kareena Kapoor Khan ने हार्पर बाजार से अपने इस इंटरव्यू में कहा कि उन्हे अपनी बढ़ती उम्र पर गर्व है और वो कुछ भी छिपाना नहीं चाहती हैं। करीना ने आगे कहा कि उन्हे शुरू से भरोसा था कि उनके टैलेंट और डेडिकेशन की वजह से हमेशा काम मिलता रहेगा। करीना ने ये भी कहा कि वो हमेशा फिट रही और अपने बेस्ट वर्जन पर ध्यान दिया।
द बकिंघम मर्डर्स एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उम्र सुंदरता का हिस्सा है। झुर्रियों से जूझना या जवान दिखना मकसद उनका नहीं है, आप जिस उम्र के हो, उसे स्वीकारना और प्यार करना जरूरी है। मैं 44 साल की हूं और इससे अच्छा कभी महसूस नहीं किया। मुझे बोटॉक्स या कॉस्मेटिक इनहैंसमेंट की जरूरत महसूस नहीं होती क्योंकि मेरे पति को मैं सेक्सी लगती हूं, मेरे दोस्त बोलते हैं कि मैं बढ़िया दिख रही हूं और फिल्में चल रही हैं। मैं ऐसे रोल कर रही हूं जिसमें मेरी उम्र दिखती है और मुझे इस पर गर्व है। मैं चाहती हूं, मैं जो हूं लोग वो देखें और उसकी तारीफ करें।
करीना कपूर ने सैफ अली खान से डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी और अब वो दो बच्चों की मां हैं। समय बीतने के साथ ही उनका और सैफ का प्यार और गहराता चला जा रहा है।
ये भी पढ़े: IIFA 2024 प्रेस मीट में Shah Rukh Khan का पैर छूने को लेकर फैन्स ने Rana Daggubati संस्कारों की तारीफ की