Abhishek Banerjee के बयान के बाद Karan Johar ने Stree 2 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, फिल्म की स्टार कास्ट और प्रोड्यूसर्स को लेकर कह दी बड़ी बात

स्त्री 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी के करण जौहर को लेकर दिए बयान के बीच करण जौहर ने स्त्री 2 की सफलता पर पहली बार रिएक्ट किया है। करण जौहर ने फिल्म की कामयाबी का श्रेय पूरी टीम को दिया है

Karan Johar Breaks Silence On Stree 2 Success: स्त्री 2 अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में करण जौहर को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होने कहा था कि करण जौहर ने फिल्म अग्निपथ से उन्हे निकाल दिया था। इसे लेकर थोड़ा विवाद भी हो गया था। हालाकि करण जौहर ने इस बयान पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन अब करण जौहर ने स्त्री 2 की जबरदस्त कामयाबी को लेकर अपनी फीलिंग जाहिर की है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर इसके लिए एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है और फिल्म के स्टार कास्ट के अलावा प्रोड्यूसर्स की प्रतिभा और साहस की सराहना भी की है।

Karan Johar ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखे एक पोस्ट में ये बातें कही हैं। करण ने लिखा है कि ‘स्त्री 2’ की ‘बड़ी सफलता’ हिंदी सिनेमा का उत्सव है और निर्माताओं का विश्वास, प्रतिभा और बेहतरीन रणनीति की वजह से ये अब तक की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक है। करण जौहर ने आगे लिखा है कि स्त्री 2 की जगरनॉट मेगा ब्लॉकबस्टर सफलता केवल मैडोक फिल्म्स के लिए उत्सव नहीं है, बल्कि इसे हिंदी सिनेमा और भारतीय मुख्यधारा के सिनेमा के उत्सव के रूप में देखा जाना चाहिए।

फिल्म मेकर ने आगे लिखा है कि पिछले कुछ वर्षों में हिंदी सिनेमा पर बॉक्स ऑफिस की चुनौतियों का मुकाबला करने का दबाव रहा है। कोविड महामारी के बाद के दर्शक विकसित हो रहे हैं और कई बार इसका आकलन करना मुश्किल है, लेकिन स्त्री 2 की मेगा सफलता ने ना केवल एक ठोस कहानी कहने और निहित सामग्री की ताकत को मान्य किया है, बल्कि यह भी पुष्टि की है कि विनम्र विश्वास, बहादुरी और अवधारणा, कहानी पर ध्यान केंद्रित करना और दर्शकों के साथ एक गहरी जड़ें जोड़ना टिकट खिड़की पर समृद्ध लाभांश का भुगतान करेगा! सफलता यह भी पुष्टि करती है कि फिल्में सामग्री निर्माताओं के बारे में हैं!

आपको बता दे कि फिल्म स्त्री 2 ने अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री की सीक्वेल है। 15 अगस्त को रिलीज इस फिल्म में श्रद्धा कपूर,राजकुमार राव,पंकज त्रिपाठी,अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना लीड में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भी महत्वपूर्ण पर कैमियो की भूमिका में है।

ये भी पढ़े: MS Dhoni, Sachin और Kapil Dev के बाद अब Yuvraj Singh पर बनेगी बायोपिक, जल्द ही बड़े परदे पर होगी छक्कों की बरसात

Latest Posts

ये भी पढ़ें