Kapil Sharma & Others Receive Death Threats: मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिलने की खब है। जानकारी के मुताबिक ये धमकी राजपाल यादव, रेमो डिसूजा,कपिल शर्मा और सुगंधा मिश्रा को मिली है। इसे लेकर मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा और राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है और सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर NC तो वहीं रेमो की तरफ से भी उन्हें शिकायत मिली है। ऐसी जानकारी आ रही है। मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
किसने दी सितारों को धमकी:
सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे “BISHNU”लिखा था। दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला कि ईमेल करने वाले ने ये धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से किया है और अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा है कि हम आपके हालात और गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएँ। यह कोई प्रचार स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम अत्यंत गंभीरता और गोपनीयता के साथ इस संदेश के साथ व्यवहार करने का आग्रह करते हैं। ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर असर डाल सकते हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे त्वरित प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। विष्णु।
सितारों की खतरे में है जिंदगी:
आपको बता दें कि अभी इसी महीने की 16 तारीख को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में एक हमलावर ने घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की और जब वो इसमें नाकाम रहा, तो सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए। जिसमें अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए और रात 3 बजे के आसपास उन्हे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 5 दिनों के इलाज के बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभिनेता फिलहाल घर पर रेस्ट कर रहे हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले ने बिल्डिंग की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े किए हैं। जिसका जवाब सुरक्षा एजेंसियों और मुंबई पुलिस को ढूंढना है।
शाहरुख खान और दूसरे सितारों को मिल चुकी है धमकी:
सैफ अली खान को इससे पहले उनके बेटे का तैमूर नाम रखने को लेकर कई धमकियां मिल चुकी थी। उसके बाद ये हमला उन पर हुआ। सैफ के अलावा सलमान खान को बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियों का सिलसिला जारी है। उनके घर पर फायरिंग भी की गई। सलमान खान के साथ ही पिछले दिनों बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी धमकी मिली थी। साथ ही धमकी देने वाले ने किंग खान से 50 लाख की डिमांड भी की थी। शाहरुख को मिली धमकी की पुष्टि मुंबई पुलिस ने भी की थी।
ये भी पढ़े: Chhaava में औरंगजेब के रूप में Akshaye Khanna का इंटेंस लुक सामने आया, नया पोस्टर देखें