Kangana Ranaut To Search For Sanoj Mishra: पश्चिम बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा कई दिनों से गायब हैं। डायरेक्टर की पत्नी श्रुति मिश्रा ने लखनऊ पुलिस स्टेशन में अपने पति की गुमशुदगी की F.I.R. दर्ज कराई हैं। अब वो खुद अपने पति की तलाश में आज कोलकोता निकल रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की पत्नी को आश्वाशन दिया है कि वो खुद उनके पति को ढूंढकर लाएंगी।
दरअसल, फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की परेशानी तब से बढ़ी हुई है जब से उन्होंने फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाई है। उन्हें पिछले डेढ़ साल से लगातार इनको धमकियाँ मिल रही थीं। सनोज मिश्रा पिछले ही दिनों जब वे अपनी उसी आगामी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के प्रोमोशन और रिलीजिंग की तैयारियों में देश भर में घूम रहे थे और इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे तभी उनको पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से इसी केस के सिलसिले में मिलने के लिए कोलकाता बुलाया गया।
सनोज मिश्रा 14 अगस्त को ही कोलकाता में पुलिस से मिलने के लिए गए थे जब वे कोलकाता में पुलिस से मिले तभी से उनके दोनों मोबाइल नम्बर लगातार स्विच ऑफ जा रहे हैं और उनकी कोई खोज खबर भी नहीं मिल पा रही है । ऐसे में उनके परिवार में अफरातफरी का माहौल है और किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनज़र सनोज मिश्रा की पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर पुलिस थाने F.I.R दर्ज कराई है।
सनोज मिश्रा की पत्नी मदद के कई लिए कई लोगों से गुहार लगा चुकी हैं। उन्होंने रवि किशन और मनोज तिवारी से भी कई बार मदद की गुहार की, लेकिन उनके तरह से कोई मदद नहीं मिली। ऐसे समय में जब सनोज मिश्रा की पत्नी ने कंगना रनौत से बात की, तो कंगना ने उन्हें आश्वाशन दिया कि वो खुद इनके पति को ढूंढकर लाएंगी। आज सनोज मिश्रा की पत्नी अपने पति को ढूंढने खुद ही कोलकाता निकल रही हैं।