Kangana & Farhan Take On Ranbir Kapoor Animal: पिछले साल दिसबंर में रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल की अब भी आलोचना हो रही है। जब भी किसी बड़े स्टार से इस फिल्म के बारे में पूछा जाता है, तो वो अक्सर इसे लेकर निगेटिव कमेंट करता है। अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही कंगना रनौत ने एनिमल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जो निश्चित तौर पर रणबीर कपूर और उनके फैन्स को पसंद नहीं आएगा। कंगना के अलावा फरहान अख्तर का एक एनिमल को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए सबसे पहले बात कंगना रनौत की ही कर लेते हैं।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन व प्रमोशनल इंटरव्यू में बिजी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में कंगना ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर फिर रिएक्ट किया है। कंगना ने फिल्म को मिसॉजिनी से भरपूर बताते हुए कहा है कि फिल्म बनाने का कोई आधार ही नहीं है। फिल्म को न समाज के लिए, न देश के लिए और न ही यूथ के लिए बनाया गया है। इस फिल्म का निर्माण सिर्फ मस्ती के लिए किया गया है। जिसमें कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है। कुल्हाड़ी लेकर खून बहाते जाओ और मस्त होते जाओ। हीरो ड्रग्स करके मस्त है और फिल्म में हर तरफ मस्ती छाई हुई है।
when the worst person you know makes a good point https://t.co/i8kWN2dKsD
— proud dhinchuk (@baajighar) August 26, 2024
कंगना ने आगे कहा कि ऐसे फिल्म को प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि फिल्म मेकर की आलोचना की जानी चाहिए। फिल्म एनिमल की सक्सेज के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक्ट्रेस कंगना के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, तब कंगना ने इस पर कहा था कि ना भई गलती से उन्हे फिल्म ऑफर मत करना नहीं तो तुम्हारा अलफा मेल हीरो फेमिनिस्ट बन जाएगा और फिल्म पिट जाएगी। कंगना के अलावा फिल्म मेकर व एक्टर फरहान अख्तर ने भी एक इंटरव्यू में एनिमल पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उनके तरह की ये फिल्म नहीं है। उनके हिसाब से फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार प्रॉब्लमैटिक लगता है। इससे पहले फरहान ने अपने एक और इंटरव्यू में दूसरी तरह का रिएक्शन दिया था।
यूट्यूबर राज शमामी को दिए इंटरव्यू में फरहान ने कहा था कि हर किसी को अपनी तरह की फिल्म बनाने की आजादी होनी चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री एक क्रिएटिव फील्ड है। जहां हर किसी को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिले। किसे क्या बनाना चाहिए, क्या नहीं बनाना चाहिए, ये कहने का अधिकार किसी को नहीं होना चाहिए।