Prabhas को Jokar कहने पर ट्रोल हुए Arshad Warsi को अब Kalki Director Nag Ashwin ने दिया करारा जवाब, बोले मैं आपके बच्चों को Buji Toys भेज रहा हूं

अरशद वारसी के प्रभास पर कमेंट पर कल्कि 2898 एडी के निर्देशक नाग अश्विन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा कि फिजूल की बातों को करने से अच्छा हम लोग भारतीय फिल्म की एकता के लिए काम करें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा

Kalki Director Nag Ashwin Hits Back At Arshad Warsi: बॉलीवुड में सर्किट के नाम से मशहूर अभिनेता अरशद वारसी आजकल सोशल मीडिया पर अपने एक बयान को लेकर ट्रोलर्स का शिकार बने हुए हैं। अरशद वारसी साउथ रिबेल स्टार प्रभास को लेकर दिए अपने एक बयान को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे हैं। अभिनेता ने हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। जिसमें उन्होने अमिताभ बच्चन के किरदार की जमकर तारीफ की थी लेकिन प्रभास को लेकर कहा था कि वो फिल्म में जोकर की तरह लग रहे थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर अरशद वारसी ट्रोलर्स का शिकार बने हुए हैं।

अब अरशद वारसी के इस कमेंट पर कल्कि 2898 एडी के निर्देशक नाग अश्विन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नाग अश्विन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक यूजर के वीडियो और अरशद वारसी के कमेंट का जवाब दिया है। नाग अश्विन ने लिखा है कि चलो पीछे नहीं जाते हैं। कोई और ज्यादा उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड नहीं करते हैं। फिलहाल बड़ी फिल्म पर नजर रखते हैं। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को यूनाइट करते हैं।

नाग ने आगे सर्किट को जवाब देते हुए लिखा है कि अरशद साहब को अपने शब्दों का चयन बेहतर करना चाहिए था, लेकिन कोई बात नहीं, मैं बुजी खिलौने उनके बच्चों को भेज रहा हूं। अब कड़ी मेहनत करके कल्कि 2 में प्रभास को अच्छे से दिखाएंगे।

हालाकि नाग अश्विन के इस जवाब से कुछ यूजर्स संतुष्ठ नहीं हैं। पर फिर भी वो नाग अश्विन के सपोर्ट में हैं। अरशद वारसी के इस कमेंट को लेकर विष्णु मांचू ने सिंटा को खत भी लिखा था जिसमें उन्होने अध्यक्ष पूनम ढिल्लन से अरशद के बयान की निंदा करने के लिए कहा था। इतना ही नहीं साउथ एक्टर नानी, सुधीर बाबू और डायरेक्टर अजय भूपति ने भी अरशद वारसी की इसके लिए कड़ी आलोचना की थी। नाग अश्विन डायरेक्टेड इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

ये भी पढ़े: Sachin Pilgaonkar ने एक्टर Sanjeev Kumar से आखिरी बार मिलने का सुनाया इमोशनल किस्सा, बोले वो जमीन पर बेसुध…

Latest Posts

ये भी पढ़ें