spot_img
spot_img

जरूर देखें

Justin Bieber को हुई Ramsay Hunt Syndrome नाम की गंभीर बीमारी, जानिए पूरी खबर

Justin Bieber suffering from Ramsay Hunt Syndrome: हॉलीवुड (Hollywood Singer) के फेमस सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर (Justin Beiber) के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं। दरअसल दुनियाभर में पॉपुलर सिंगर एक बिमारी से झूझ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शोज कैंसिल कर दिए थे, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हो गए थे। हलाकि वह शोज किस वजह से कैंसिल हुए इस बात का खुलासा अब हुआ है। दरसल हाल ही में ये बात सामने आई है कि पॉपुलर सिंगर जस्टिन (Popular Singer Justin Beiber) एक बहुत ही खतरनाक बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें इस वक़्त पूरी तरह से आराम करने की जरूरत है। इस खबर के बाहर आते ही सिंगर के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे है।

आपको बता दे, खबरों के मुताबिक सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt syndrome) नाम की बीमारी से ग्रसित हो गए है। इस बीमारी की वजह से उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस (Justin Bieber Partial Face Paralysis) हो गया है। इस बीमारी का खुलासा खुद जस्टिन ने एक वीडियो शेयर कर दिया हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताया है कि आखिरकार ये बिमारी से क्या होता हैं। इस बीमारी की वजह से क्यों इस समय उन्हें आराम की सख्त ज़रुरत हैं। इस खतरनाक बिमारी रामसे हंट सिंड्रोम को आरएचएस (RHS) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक दुर्लभ तंत्रिका संबंधी बीमारी है। जिसमे ज्यादातर कान के आसपास, चेहरे पर या मुंह पर दर्दनाक चकत्ते निकल आते हैं। जिसका दर्द बर्दाश के बाहर होता है।

साथ ही ये भी बता दे रामसे हंट सिंड्रोम नाम की इस बीमारी में मरीज के चेहरे पर पैरालिसिस यानी लकवा भी हो सकता है। इसके अलावा मरीज को कान में बहरेपन की गंभीर समस्या भी हो सकती है। ये दुर्लभ बीमारी तब होती है जब वेरिसेला-जोस्टर वायरस सिर की नस को संक्रमित करता है। यही वायरस बच्चों में चिकनपॉक्स और बड़ों में दाद का कारण भी बनाता है। यह बिमारी किसी को भी हो सकता हैं। वही सिंगर जस्टिन द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर दुनियाभर से उनके फैंस और करीबी उनके जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Salman Khan की फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali में हुई Palak Tiwari की ENTRY!

Latest Posts

ये भी पढ़ें