Juhi Babbar Soni Boldest Interview: मशहूर अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर सोनी ने भले ही फिल्मों में उतनी कामयाबी हासिल नहीं पाई हैं, लेकिन वो थिएटर की एक मशहूर हस्ती हैं और यहां उनकी खास धमक है। जूही बब्बर ने हाल ही में लहरें रेट्रो के लिए सीनियर मोस्ट जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान के साथ खास बातचीत में बब्बर परिवार के बारे में विस्तार से बातें की हैं। इसी बातचीत में जूही बब्बर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उनके पिता राज बब्बर ने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के साथ अपनी दूसरी शादी की बात उनसे उस वक्त बताई थी जब वो सात साल की थी। जब उनके पिता ने अपनी दूसरी शादी के बारे में विस्तार से उन्हे समझाकर बताया तो उनका दिल सदमे से बैठ गया और उनकी समझ में नहीं आया कि वो कैसे रिएक्ट करें, उन्हे लगा कि उनका दिल टूट गया था।
जूही बब्बर ने इसे विस्तार से बताते हुए कहा कि उनका स्मिता जी के बाद काफी अच्छा रिश्ता था। वो जब भी उनसे मिलती थी, काफी अच्छे से मिलती थी। लेकिन कभी कभी वो अपनी मां से स्मिता जी की बातें शेयर नहीं करती थी, उन्हे लगता था कि इससे उनकी मां नाराज हो सकती है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि प्रतीक बब्बर उनका भाई है और रहेगा। इसमें किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है। जूही ने आगे कहा, “मेरे पास उसके साथ ज्यादा यादें नहीं हैं। लेकिन, एक बच्चे के रूप में, मैं समझ गई थी कि वह महिला है जिसके साथ मेरे पिता अब रहना चाहते हैं, और मैं देख सकती थी कि यह महिला मेरे और मेरे भाई के प्रति इतना प्रयास कर रही है। वह अपनी माँ नादिरा की आँखों में नाखुशी की भावना देख सकती थी, लेकिन राज बब्बर-स्मिता के रिश्ते को विश्वसनीयता देने के लिए अनिच्छुक भी महसूस कर रही थी।
हालांकि समय बीतने और राज-स्मिता के बंधन के प्रति नादिरा बब्बर की समझ की मदद से, उनका जीवन बहुत सुचारू रूप से चला गया। जब उनसे पूछा गया कि प्रतीक बब्बर को अपने भाई के रूप में स्वीकार करना उनके लिए कितना मुश्किल था, तो उन्होंने कहा कि इसमें संकोच करने की कोई बात नहीं है। इसी इंटरव्यू में जूही ने अपने और अनूप सोनी के बीच दोस्ती और फिर शादी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि पहले वो दोनों एक अच्छे दोस्त थे, बाद में लोगों के बीच ये कहते सुना गया कि अब दोनों को शादी कर लेनी चाहिए। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। लहरें रेट्रो के साथ ये पूरा इंटरव्यू देखने के लिए आप इस नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं।
जूही बब्बर ने अपना फिल्म डेब्यू साल 2003 में फिल्म काश आप हमारे होते से किया था। जिसमें जूही के अपोजिट हीरो सिंगर सोनू निगम थे। काश आप हमारे होते ज्यादा सक्सेज नहीं हो पाई थी और बाद में जूही बब्बर फिल्मों में कम पर थिएटर में ज्यादा बिजी हो गई। हाल ही में जूही सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म फर्रे में एक मां के किरदार में नजर आई थी। इससे पहले फिल्म फराज में भी वो मां के किरदार में ही दिखी थी।
ये भी पढ़े: Shatrughan Sinha से अफेयर से पहले आखिर क्यों Reena Roy बन गई थी हिंदी सिनेमा की Zaroorat Girl!