Javed Akhtar Hints At Salim-Javed Comeback: 70 और 80 के दशक में जंजीर, हाथी मेरे साथी, शोले, दीवार, क्रांति, त्रिशूल जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म लिखने वाली स्टार लेखकों की जोड़ी सलीम जावेद पिछले कई सालों से एक साथ कोई फिल्म नहीं लिखी है। जावेद अख्तर तो लगातार फिल्मों में गाने लिख रहे हैं लेकिन सलीम खान फिल्मों से दूर है। हालाकि दोनों कभी कभार किसी इवेंट में नजर आ जाते हैं। अब इस स्टार लेखक जोड़ी सलीम जावेद की लीगेसी पर एक डॉक्युमेंट्री सीरीज बनी है। जिसे एंग्री यंग मेन का नाम दिया गया है। इस डॉक्युसीरीज का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें सलीम जावेद के अलावा उनके बच्चे भी मौजूद थे।
मीडिया के सवाल जवाब सेशन में अपनी लीगेसी पर बात करते हुए सलीम खान ने मजाकिया लहजे में कहा कि हम में तो थोड़ी बहुत अकल थी, बाकी बेवकूफ थे। इसलिए शायद हमारी फिल्में चलती गई। मीडिया ने जब जावेद अख्तर से हिट फिल्मों के फॉमूले के बारे में पूछा गया, तब उन्होने कहा कि वो सलीम खान को जानते तक नहीं थे। वो जब मुंबई आए, तब कमाल अमरोही स्टूडियो में 50 रूपये महीने की नौकरी किया करते थे। फिर वो बढ़कर 100 रूपये हो गई थी। लेकिन काम करने में मजा नहीं आ रहा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात सरहदी लुटेरा बनाने वाले फिल्म मेकर सागर साहब से हुई, जो उस वक्त संवाद लेखक ढूंढ रहे थे।
जावेद अख्तर ने कहा कि सरहदी लुटेरी फिल्म के सेट पर पहली बार सलीम खान से मुलाकात हुई थी और फिर ये मुलाकात कैसे जोड़ी में तब्दील हो गई, कुछ पता ही नहीं चला। काम की तलाश में सलीम जावेद फिर सिप्पी फिल्म्स पहुंचे। बस सिप्पी फिल्म्स ही वो जगह है। जहां से इस स्टार लेखक जोड़ी की किस्मत चमकने शुरू हो गई। यहां राजेश खन्ना से भी मुलाकात हुई फिर उनके साथ हाथी मेरे साथी जैसी हिट फिल्म लिखी। इसके बाद तो हिट का ये सिलसिला जो शुरू हो वो 1987 तक चला।
सलीम जावेद ने इस दौरान अपने अंदर के एंग्री यंग मैन की छवि को परदे पर उतारा और अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया। अमिताभ बच्चन के साथ जंजीर,त्रिशूल,शोले,मजबूर,दीवार,दोस्ताना,काला पत्थर और शान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इसके अलावा कई दूसरे स्टार्स की फिल्मों को कामयाब बनाया, इनमें कब्जा,मिस्टर इंडिया,सीता और गीता,जमाना,ईमान धरम, आखिरी दाव आदि फिल्में हैं। जावेद अख्तर ने इसी दौरान फिर से एक फिल्म लिखने का दर्शकों से वादा किया है। अब देखना ये है कि ये जोड़ी क्या सच में वापस आएगी।