Unlock 5.0: UP सरकार ने जारी की न्यू गाइडलाइंस, यहां जानिए इन चीज़ों पर मिलेगी इतनी छूट

Unlock 5.0 Guidelines In Uttar Pradesh: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हर जगह ज्यादातर तालाबंदी लगा हुआ है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितियों की संख्या 61 लाख पार कर चुकी है। लेकिन हालत को अब देखते हुए देश में धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है।

Unlock 5.0 Guidelines In Uttar Pradesh: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हर जगह ज्यादातर तालाबंदी लगा हुआ है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितियों की संख्या 61 लाख पार कर चुकी है। लेकिन हालत को अब देखते हुए देश में धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है। जिसमे लोगों के काम-काज को देखते हुए नई गाइडलाइन्स (New Guidelines) जारी कर सुविधाएं दी जा रही है। अब हालही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) को लेकर गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर गृह मंत्रालय की संस्तुति पर राज्य सरकार ने भी अनलॉक के पांचवें चरण की गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों (Schools and Educational Institutions) के खोले जाने की मंजूरी शामिल है। प्रदेश में स्कूल-कॉलेज 15 अक्टूबर के बाद चरणबद्ध ढंग से खोले जाएंगे। वहीं, सिनेमा, थियेटर और मल्टीप्लेक्स भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जा सकेंगे।

सबसे अहम है कि 15 अक्टूबर के बाद कंटेनमेंट जोन के बाहर धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए 200 लोगों की अनुमति दी गई है। इस फैसले से दुर्गापूजा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।

शासन ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में स्कूल प्रबंधन अब जिला प्रशासन से विचार-विमर्श कर खोल स्कूल सकेंगे। इसमें स्वैच्छिक रूप से क्लास में शामिल होने वाले बच्चों को अनुमति दी जा सकती है। अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद बच्चे स्कूल जा सकते हैं।

Unlock 5.0 Guidelines In Uttar Pradesh

इसके साथ ही प्रदेश में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमाघर तथा मल्टीप्लेक्स भी खुलेंगे। अब खेल की गतिविधियों को भी गति मिलेगी। तरणताल भी खोले जाएंगे। इसके अलावा, महाविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों (Colleges and Institutes of Higher Education) को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार ही चलना होगा। आपको नाता दे, इससे पहले आए हुए अनलॉक गाइडलाइन्स में सरकार ने पहले ही जरूरतमंद चीजों पर छूट दे चुकी है। अब कोरोना के हालात को देखते हुए सरकार धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाती जा रही है।

ताज़ा ख़बरें