Union Minister Nitin Gadkari beats Corona: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के माामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना अपनी चपेट में अब तक लाखों लोगो को ले चूका है। देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितियों की संख्या 61 लाख पार कर चुकी है। हलाकि इस बीच देश के कई बड़े राजनेता भी कोरोना की चपेट में आए और बाद में कोरोना को मात देखर स्वस्थ भी हो गए है। ठीक इसी तरह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। वो कोरोना को हराकर बिलकुल ठीक हो गए है। गडकरी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।
आपको बता दे, नितिन गडकरी ने बुधवार को ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में जानकरी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के बल पर मैं कोरोना से ठीक हो चुका हूं. आपके स्नेह के लिए धन्यवाद.”
नितिन गडकरी जब कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, तब भी उन्होंने खुद ही इसकी जानकारी दी थी। बीते 16 सितंबर को ट्वीट कर गडकरी ने बताया था कि कमजोरी महसूस करने के बाद मैंने टेस्ट कराया तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
हालांकि कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देने के बाद भी नितिन गडकरी लगातार ट्विटर पर एक्टिव नजर आ रहे थे। वो तमाम मसलों पर अपनी राय रख रहे थे और जबकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो उन्होंने इसकी जानकारी भी ट्वीट करके ही दी है।
आपको बता दे, नितिन गडकरी मॉनसून सेशन में शामिल हुए थे। जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हलाकि गडकरी ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार इस मॉनसून सेशन में शामिल हुए करीब 30 सांसद और सचिवालयों के 50 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।