बंगाल में BJP नेता की हत्या पर संबित पात्रा के निशाने पर आई ममता बनर्जी, पूछा- ममता जी आप मनीष शुक्ला के घर कब जाएंगी

Sambit Patra Attack On Mamata Baneerjee: देश के हर शहर से लगातार कुछ न कुछ घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इस बीच हालही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

Sambit Patra Attacks On Mamata Baneerjee: देश के हर शहर से लगातार कुछ न कुछ घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इस बीच हालही में पश्चिम बंगाल (West Bengal) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दे, पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला (Manish Shukla) की हत्या के मामले में बयानबाजी तेज होती नजर आ रही है। अब सोमवार को इस हत्या मामले पर भाजपा ने प्रतिक्रिया जताई है। बीजेपी के प्रवक्ता (BJP Spokesperson) संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करके तृणमूल कांग्रेस (TMC) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal Chief Minister) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते नजर आए है।

पात्रा ने कहा कि बंगाल में पिछले दिनों लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में यही लोकतंत्र है। ममता जी आप मनीष शुक्ला के घर कब जाएंगी। बंगाल में विगत 2 महीनों में बहुत हत्याएं हुई हैं।

Sambit Patra attacks on Mamata Banerjee

आगे बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या हैरान करने वाली घटना है। कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मनीष शुक्ला अर्जुन सिंह के निकट थे और वे पार्षद भी थे। मनीष शुक्ला पहले ही पुलिस की षड्यंत्र की बात कही थी। पुलिस की भूमिका की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रविन्द्र नाथ टैगोर ने स्वदेश में कहा था आप मरते जाओ हम अपने अंदर शक्ति जीवित करेंगे।

बीजेपी नेता ने कहा कि जिस प्रकार की राजनीति हम आरजेडी में देख रहे हैं, उसका जवाब देना होगा। शक्ति कुमार मलिक को जिस तरह मारा गया, उसका जवाब देना होगा। उनकी पत्नी ने शिकायत की थी कि आरजेडी के नेता पैसा मांग रहे हैं। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप का नाम उनकी पत्नी ने एफआईआर में दर्ज करवाया है। बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में बारां में रेप हुआ। छत्तीसगढ़ में रेप हुआ, पर वहां के मंत्री कह रहे हैं कि यह छोटा रेप है। हमारा सवाल यह है कि इन जगह नेता कब जाएंगे।

Latest Posts

ये भी पढ़ें