Happy New Year: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी नए साल की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने नए साल (New Year) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

Happy New Year: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने नए साल (New Year) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले। मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें।”

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि लेकर आए। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो।”

ये भी पढ़े: Sushmita Sen से लेकर Naseeruddin Shah तक साल 2020 में इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया OTT डेब्यू !!

अखिलेश और मायावती ने भी दी नए साल की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttar Pradesh) रह चुकीं मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को नए वर्ष सन् 2021 की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनाओं के साथ-साथ, इंसानी लगन, मेहनत व कर्म पर भरोसा रखने के बावजूद, कुदरत से कामना कि नया वर्ष वैसा कतई न बीते जैसा कि कोरोना विपदा आदि के कारण अति-संकटों वाला गुजरा है।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि संपूर्ण विश्व, देश एवं अपने उत्तर प्रदेश को नव वर्ष की मंगलकारी शुभकामनाएं एवं सबके सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्य की हार्दिक कामनाएं।

ताज़ा ख़बरें