Mumbai में आतंकी हमला होने की आशंका, खुफिया विभाग के पत्र के बाद अलर्ट जारी, इन चीजों पर है रोक

Possibility Of Terror Attack In Mumbai: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। । दरअसल हालही में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए खुफिया विभाग (Intelligence Department) ने मुंबई सरकार (Mumbai Government) को इस बात की जानकारी दी।

Possibility Of Terror Attack In Mumbai: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। । दरअसल हालही में आतंकी हमले की आशंका जताते हुए खुफिया विभाग (Intelligence Department) ने मुंबई सरकार (Mumbai Government) को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद मुंबई में कई चीजों पर मुंबई पुलिस द्वारा रोक लगा दी गई है। जाने पूरी डिटेल

मुंबई में हमलें की आशंका

आपको बता दे भारत की आर्थिक राजधानी (Financial capital) मुंबई (Mumbai) में बड़े आतंकी हमले (Terrorists Attack) की आशंका जताई गई है। आपको बताते चले कि हमले की आशंका के इनपुट खुफिया विभाग ने मुंबई सरकार को दिए हैं। खुफिया विभाग के पत्र के बाद अब मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा गया है।

Possibility Of Terror Attack In Mumbai

इस बीच अब मुंबई पुलिस द्वारा एक आदेश जारी किया है। इस आदेश पत्र में कहा गया है कि आंतकवादी और राष्ट्रद्रोही लोग ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, एरियल मिसाइल, पैरा ग्लाइडर के जरिए हमला कर सकते हैं। आंतकियों का टारगेट VVIP या फिर भीड़भाडवाली जगहें हो सकती हैं। इस हमले से कानून व्यवस्था बिगाड़ने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी 1860 की धारा 188 के तहत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।

30 दिनों तक लागू रहेगा आदेश

खुफिया विभाग के पत्र के बाद मुंबई में अलर्ट किया गया है। पत्र में कहा गया है कि इनपुट को ध्यान में रखते हुए किसी फी फ्लवाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर बैन लगाया गया है। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अगले 30 दिनों तक यह आदेश लागू रहेगा। इसका मतलब ये पाबंदी 30 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक जारी रहेगी।

मुंबई पुलिस के डीसीपी की लोगो से अपील

आपको बात दे मुंबई पुलिस के डीसीपी चैतन्य ने मुंबई के लोगों के लिए एक अपील जारी की है।इस अपील में उन्होनें कहा है कि लोगो को आतंकी हमले के आदेश को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लोग डरें नहीं बस सतर्क रहें। इस अलर्ट के बाद से मुंबई में कानून व्यवस्था को और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut का Uddhav Thackrey पर हमला, बोलीं- ‘आपके गंदे भाषण आपकी नाकाबिलियत का अश्लील प्रदर्शन

ताज़ा ख़बरें