PM Modi ने आखिरी चरण से पहले बिहार के लोगों को लिखा पत्र, कही ये बड़ी बातें…

PM Narendra Modi Letter: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के आखिरी चरण के पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है।

PM Narendra Modi Letter: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के आखिरी चरण के पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहारवासियों के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र को पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पत्र में उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए पर भरोसा करने और एनडीए की बिहार में सरकार बनाने की बात की है। आपको बता दे पीएम मोदी (Narendra Modi) ने इस खत में कहा है कि बिहार में हर वर्ग के लोग आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं। यह आधुनिक बिहार की तस्वीर दिखाता है। बिहार में लोकतंत्र के महापर्व के दौरान मतदाताओं के जोश ने हम सब को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है।

पीएम मोदी ने बिहार के लोगों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी। यहां देखें पीएम का बिहार के नाम पत्र-

ये भी पढ़े: Bihar के CM Nitish Kumar का बड़ा ऐलान, कहा- ये मेरा आखिरी चुनाव

PM Narendra Modi Letter

आपको बता दे इसके पहले बुधवार को पीएम मोदी ने वहां के निवासियों को साधने की कोशिश करते हुए कई ट्वीट किए। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ‘सुशासन’ को पसंद करता है। उन्होंने हिंदी में किए गए कई ट्वीट्स के जरिए बिहार के लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया और ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के लिए अपना दृष्टिकोण भी प्रकट किया, मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला। सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया। एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है.”

मोदी राज्य के युवाओं और महिलाओं तक पहुंचे, जो उन्होंने अपनी रैली के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि बिहार में राजग की सभी रैलियों में एक समानता देखी कि युवा और महिला शक्ति की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने केंद्र की जन-धन, मुद्रा ऋण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, उज्‍जवला और जल जीवन मिशन जैसी विकास योजनाओं पर जोर दिया।

ताज़ा ख़बरें