UP Election: काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने टेका माथा, इलेक्शन में जीत के लिए किया ये खास पूजन

बूथ सम्मलेन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा स्थल से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर यूपी चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।

PM Modi Arrived Kashi Vishwanath Temple: देश में इन दिनों इलेक्शन का माहौल गरम बना हुआ है। इसी बीच यूपी में पांचवे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। बूथ सम्मलेन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जनसभा स्थल से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर यूपी चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 20 मिनट तक मंदिर में रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने षोडशोपचार प्रचार विधि से बाबा विश्वनाथ का पूजन किया और फिर पंचामृत से बाबा का जलाभिषेक करने के साथ ही उन्हें हल्दी,अक्षत और कुमकुम अर्पण कर बाबा से चुनाव में जीत के साथ ही विश्व शांति की भी कामना की। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे विधि विधान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का षोडशोपचार विधि से पूजन अर्चन कराया गया है। हिंदू धर्म में इस पूजा का बहुत महत्व होता है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में तीन दिनों के लिए रुकेंगे – 3 मार्च से 5 मार्च तक, सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन तक। 3 मार्च को जब छठे चरण की 57 सीटों पर मतदान होगा, तब मोदी जौनपुर और चडौली जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इलेक्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश दिखा हाई

पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में भक्तों की सहूलियत के बारे में जानकारी ली। आपको बताते चलें कि बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकले तो उनके काफिले के आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाइक से रैली करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखा। उत्तर प्रदेश में इलेक्शन को लेकर सभी पार्टी जीत हासिल करने की पूरी कोशिश में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें: Bachchan Pandey Song: ‘मेरी जान मेरी जान’ में अक्षय कुमार और कृति सेनन की ऐसी होगी केमिस्ट्री, जानिए यहां

ताज़ा ख़बरें