Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू की त्योहार स्पेशल ट्रेन, यहां देखें ट्रैन की पूरी लिस्ट

Northeast Railway Started Festival Special Trains: कोरोना (Coronavirus) काल को देखते हुए देश में सभी ट्रेनें बंद करदी गई थी। हलाकि अब देश में लोगों की असुविधाएं देखते हुए सरकार अनलॉक (Unlock) के तहत लोगों लिए सुविधाएं उपलब्ध कर रही हैं। जैसा की अब त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है। तो अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जाएंगी। आपको बता दे, पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway) मुख्यालय द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेन की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन ट्रेन का टाइम टेबल भी तैयार कर दिया गया है। छपरा से गोरखपुर (Chhapra to Gorakhpur) के रास्ते तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, तो वहीं रक्सौल नरकटियागंज से गोरखपुर के रास्ते एक ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया गया है।

Northeast Railway Started Festival Special Trains: कोरोना (Coronavirus) काल को देखते हुए देश में सभी ट्रेनें बंद करदी गई थी। हलाकि अब देश में लोगों की असुविधाएं देखते हुए सरकार अनलॉक (Unlock) के तहत लोगों लिए सुविधाएं उपलब्ध कर रही हैं। जैसा की अब त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है। तो अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जाएंगी। आपको बता दे, पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway) मुख्यालय द्वारा त्योहार स्पेशल ट्रेन की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन ट्रेन का टाइम टेबल भी तैयार कर दिया गया है। छपरा से गोरखपुर (Chhapra to Gorakhpur) के रास्ते तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, तो वहीं रक्सौल नरकटियागंज से गोरखपुर के रास्ते एक ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी यात्रियों को कोविड 19 (Covid-19) की गाइडलाइन के तहज यात्रा करने की अनुमति दी गई है। इन ट्रेन में यात्री अग्रिम आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रा कर सकेंगे।

ये हैं पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन (Northeast Railway Started Festival Special Trains know the details Here) :-

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा त्योहार को देखते हुए 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली, द्विसाप्ताहिक, 04030/04029 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्विसाप्ताहिक, 04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ियों के अलावा 84412/84411 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से दो दिसंबर 2020 तक चलाई जाएगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दिल्ली से 13.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.27 बजे, मुरादाबाद से 16.25 बजे, बरेली से 17.55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 21.45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 02.50 बजे, सीवान से 04.27 बजे, छपरा से 05.45 बजे तथा हाजीपुर से 06.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 08.00 बजे पहुचेगी। वापसी यात्रा में 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 17.15 बजे, छपरा से 18.25 बजे, सीवान से 19.15 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 01.55 बजे, बरेली से 05.45 बजे तथा मुरादाबाद से 07.10 बजे, तथा गाजियाबाद से 09.32 छूटकर दिल्ली 10.30 बजे पहुचेगी।

84412 दिल्ली-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.47 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 02.03 बजे, बरेली से 03.23 बजे, सीतापुर से 06.35 बजे, गोरखपुर से 11.35 बजे, छपरा से 14.35 बजे, हाजीपुर से 15.42 बजे, बरौनी से 17.30 बजे तथा खगड़िया से 18.32 बजे छूटकर सहरसा 19.45 बजे पहुचेगी. वापसी यात्रा में 84411 सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नंवबर, 2020 तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सहरसा से 22.15 बजे प्रस्थान, खगड़िया से 23.17 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.25 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे, छपरा से 03.25 बजे, गोरखपुर से 06.25 बजे, सीतापुर से 11.25 बजे, बरेली से 14.30 बजे, मुरादाबाद से 16.10 बजे तथा गाजियाबाद से 18.20 बजे छूटकर दिल्ली 19.20 बजे पहुचेगी।

वहीं 04624 अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अमृतसर से 05.45 बजे प्रस्थान कर जालंधर सिटी से 07.00 बजे, लुधियाना सिटी से 08.05 बजे, अम्बाला कैंट से 09.35 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, मुरादाबाद से 13.55 बजे, बरेली से 15.20 बजे, लखनऊ से 18.52 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.15 बजे, छपरा से 03.27 बजे, हाजीपुर से 04.30 बजे, मुजफ्फरपुर 05.35 बजे, समस्तीपुर से 06.30 बजे, बरौनी से 07.40 बजे छूटकर सहरसा 10.30 बजे पहुचेगी. वापसी यात्रा में 04623 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2020 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 17.00 बजे, समस्तीपुर से 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.00 बजे, हाजीपुर से 19.55 बजे, छपरा से 21.20 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, बरेली से 09.35 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, सहारनपुर से 14.15 बजे, अम्बाला कैंट से 15.45 बजे, लुधियाना से 17.40 बजे तथा जलंधर सिटी से 18.32 बजे छूटकर अमृतसर 19.45 बजे पहुंचेगी।

04092 नई दिल्ली-जयनगर द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवंबर 2020 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नई दिल्ली से 09.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 12.33 बजे, बरेली से 14.12 बजे, लखनऊ से 18.30 बजे, गोण्डा से 20.45 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोरखपुर से 23.30 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 03.22 बजे, रक्सौल से 04.47 बजे, सीतामढ़ी से 06.25 बजे, दरभंगा से 08.25 बजे तथा मधुबनी से 09.37 बजे छूटकर जयनगर 11.15 बजे पहुचेगी।

वापसी यात्रा में 04091 जयनगर-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 29 नवंबर 2020 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को जयनगर से 15.30 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 16.07 बजे, दरभंगा से 17.25 बजे, सीतामढ़ी से 19.00 बजे, रक्सौल से 21.00 बजे, नरकटियागंज से 22.40 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे, बस्ती से 05.20 बजे, गोण्डा से 06.45 बजे, लखनऊ से 09.00 बजे, बरेली से 13.42 बजे तथा मुरादाबाद से 15.40 बजे छूटकर नई दिल्ली 19.30 बजे पहुचेगी।

ये भी पढ़े: कोर्ट ने Mumbai Police को Kangana Ranaut और बहन Rangoli के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश

ताज़ा ख़बरें