Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे अब यात्रियों को देगा डिस्पोजल बेडरोल, जानें पूरी डिटेल

पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) भी अपने स्टेशनों पर रेल यात्रियों को ट्रेनों में डिस्पोजल कंबल, चादर और तोलिया आदि मुहैया कराने की तैयारी में जुट गई है।

देश में कोरोना काल के बाद से रेलवे एक के बाद एक बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। वही दूसरी ओर अब नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) भी अपने स्टेशनों पर रेल यात्रियों को ट्रेनों में डिस्पोजल कंबल, चादर और तोलिया आदि मुहैया कराने की तैयारी में जुट गई है। रेल यात्रियों को कोविड महामारी से बचाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इस पर तेजी से काम कर रही है। फिलहाल अभी रेलवे की ओर से गोरखपुर डिवीजन (Gorakhpur Division) के गोरखपुर जंक्शन पर ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इस तरह की सुविधा को निजी हाथों में सौंपा गया है।

बताया जाता है कि आने वाले समय में लखनऊ डिवीज़न के गोरखपुर जंक्शन के अलावा दो अन्य डिवीजनों पर भी इसकी शुरुआत किए जाने की संभावना है। लखनऊ डिवीज़न जो कि पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे दोनों के अंतर्गत आता है। उत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले लखनऊ डिवीजन ने पहले ही इस दिशा में शुरुआत कर दी है।

ये भी पढ़े: Andhra Pradesh के गरीब व्यक्ति का घर बनाने का सपना हुआ खराब, दीमक ने चट किए 5 लाख रुपये

गोरखपुर जंक्शन पर किया जा रहा है काम

इसके अलावा इज्जत नगर और वाराणसी डिवीजन भी पूर्वोत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत आता है। अभी फिलहाल अधिकारियों की ओर से पूरे जोन में कब तक इस सुविधा को यात्रियों के लिए शुरू किया जा सकेगा, अभी तय नहीं बताया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज ने बातचीत में बताया कि फिलहाल गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction) पर डिस्पोजल बेडरोल मुहैया कराने की प्रक्रिया पर काम किया जा रहा है. इस पर कुछ निविदाएं भी जारी की गई हैं। वहीं उन्होंने बताया कि लखनऊ डिवीजन (Lucknow) इस दिशा में काम कर चुका है। उसके साथ भी लगातार इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए संपर्क बनाया हुआ है। अभी कुछ कार्य इस दिशा में होना बाकी है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस तरह की सुविधा अगले मार्च माह से मिलने मिलने की संभावना है। गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 9 के अलावा एक और दो प्लेटफार्म के गेट पर भी डिस्पोजल बेडरोल मुहैया कराने के लिए काउंटर खोले जाएंगे। इन काउंटरों पर यात्री अपनी सुविधा के मुताबिक कंबल, चादर और तोलिया आदि खरीद सकेंगे।

ताज़ा ख़बरें