Bihar के समस्तीपुर में किसान को मुफ्त में बेचने पड़ जाते गोभी की फसल, नए कृषि कानून से हुआ फायदा

बिहार के समस्तीपुर जिले में नए कृषि कानून (New Agriculture Law) की वजह से एक किसान को बड़ा फायदा हुआ है।

New Agriculture Law Benefit: देश में नए कृषि कानून को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार के समस्तीपुर जिले में नए कृषि कानून (New Agriculture Law) की वजह से एक किसान को बड़ा फायदा हुआ है। यहां पहले किसान को अपनी गोभी की फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा था लेकिन अब उसे 10 गुना दाम मिल गया है।

क्या है पूरा मामला

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) के एक किसान की कहानी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। यहां मक्तापुर गांव के ओम प्रकाश यादव नामक एक किसान की गोभी की फसल बहुत कम दाम में बिक रही थी। केवल एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से उसे अपनी गोभी बेचनी पड़ रही थी। ऐसी नौबत आ गई थी कि किसान ने खेत को ट्रैक्टर से जुतवाकर गोभी की फसल नष्ट करने का फैसला कर लिया था, क्योंकि गोभी काटकर बेचने में लागत ज्यादा आ रही थी।

ये भी पढ़े: AMU के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे PM मोदी, 1964 के बाद भाग लेने वाले बनेंगे पहले पीएम

किसान को मिला फसल का 10 गुना दाम

लेकिन जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को किसान की समस्या के बारे में पता चला तो उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर में फोन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसान से संपर्क करें और उसकी फसल को किसी दूसरे राज्य में उचित दाम पर बेचने की व्यवस्था करें। केंद्र सरकार ने किसान की फसल बेचने के लिए डिजिटिल प्लेटफार्म बनाया हुआ है। जिसके बाद फिर इसी डिजिटल प्लेटफार्म पर किसान ओम प्रकाश यादव की गोभी की फसल को खरीदने के लिए दिल्ली के एक खरीददार ने 10 गुना दाम देने का प्रस्ताव रखा। मतलब जो गोभी 1 रुपये प्रति किलो बिक रही थी वो अब 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने जा रही थी। दिल्ली के इस खरीददार के प्रस्ताव से किसान की जान में जान आई। उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार लिया। फिर कुछ ही घंटे में खरीददार ने किसान के खाते में एडवांस रुपये भेज दिए और गोभी को दिल्ली भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी करवाई। इसके बाद गोभी समस्तीपुर के मुक्तापुर गांव से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने ट्वीट करके ये जानकारी दी।

नए कृषि कानून से हुआ किसान का फायदा

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नए कृषि कानून (New Agriculture Law) से किसान को फायदा मिला। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून (New Agriculture Law) की मदद से किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच सकते हैं। समस्तीपुर के एक किसान को स्थानीय मंडी में अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा था और वो फसल बर्बाद करने के लिए मजबूर हो गया था। लेकिन नए कृषि कानून की मदद से किसान को अब 10 गुना दाम मिला है।

ताज़ा ख़बरें