Maharashtra Unlock 5 Guidelines: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है। वही पूरे देश में लोगों की परेशानियां देखते हुए सरकार द्वारा अनलॉक (Unlock) की प्रतिक्रिया जारी कर दी गई है। दूसरी ओर अब महाराष्ट्र में कल यानी 15 अक्टूबर से अनलॉक की इस कड़ी में महारष्ट्र सरकार और छूट दे रही है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की तरफ के मिशन बिगिन अगेन (Mission Begin Again) कल से शुरू हो जाएगा। हालांकि धार्मिक स्थलों (Religious Places) को खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वही अब महाराष्ट्र में मंदिर नहीं खोलने पर जमकर प्रदर्शन चालू हो गया है।
धार्मिक स्थल अब भी रहेंगे बंद
आपको बता दे, महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल न खुलने की वजह से बीजेपी रोड पर उतर आई है और महाराष्ट्र के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रही है। इस बीच महाराष्ट्र के राजपाल ने महाराष्ट्र सरकार से धार्मिक स्थल खोलने की सिफारिश की। हलाकि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार ने राज्यपाल की सिफारिश के बावजूद धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है। सिफारिश के बाद ऐसा माना जा रहा था कि सरकार धार्मिक स्थलों को खोलने का फैसला ले सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़े: Sushant Singh Case: सुशांत डेथ केस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने एम्स की टीम पर उठाए सवाल
प्राइवेट लाइब्रेरी, मेट्रो-दुकानें खुलेंगी
सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक अब राज्य में 15 अक्टूबर से मेट्रो सेवाएं (Metro Services) फिर से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा सरकार ने दुकानों को खोलने का समय भी बढ़ा दिया है। अब दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगी। इससे पहले दस घंटे तक ही दुकानें खुल रही थी। यही नहीं, सभी सरकारी और प्राइवेट लाइब्रेरी (Public and Private Library) खोलने की इज़ाज़त दे दी गई है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
इस नई गाइडलाइन्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने पीएचडी और पोस्ट ग्रेजुएट साइंस कोर्स के स्टुडेंट्स के लिए रिसर्च, प्रैक्टिकल के लिए लैब खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि स्कूल-कालेज अभी भी बंद ही रहेंगे। वहीं, शादी समारोह में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के मौजूद रहने की अनुमति पहले की तरह ही है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने बिजनेस टू बिजनेस एक्जीबिशन की इजाजत दे दी है तो अब स्थानीय साप्ताहिक बाजार भी खोलने की अनुमति दे दी है।