चारा घोटाले मामले में अब भी Lalu Yadav रहेंगे जेल में, जमानत याचिका पर 6 हफ्ते के लिए टली सुनवाई

लालू प्रशाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने 6 हफ्टे के लिए सुनवाई टाल दी है। गुरुवार को सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक शपथपत्र में कहा गया है कि लालू ने लगातार जेल नियमावली का उल्लंघन किया है

Lalu Prashad Yadav bail rejected: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prashad Yadav) के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है। फिलहाल उन्हें जेल में रहना होगा। मालूम हो लालू प्रशाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे है। हालही में इनकी जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने 6 हफ्टे के लिए सुनवाई टाल दी है। गुरुवार को सीबीआई की ओर से दाखिल पूरक शपथपत्र में कहा गया है कि लालू ने लगातार जेल नियमावली का उल्लंघन किया है और उनकी तबीयत भी अब स्थिर है। इसलिए, उन्हें राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची से बिरसा मुंडा जेल भेज देना चाहिए। न्यायिक हिरासत से लालू यादव द्वारा बिहार के एक भाजपा विधायक को कथित तौर पर किये गये फोन के मामले में उनके खिलाफ पटना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी।

दुमका कोषागार से गबन के मामले में लालू को 14 वर्ष तक की कैद की सजा सुनाई गयी थी और इस समय उनका रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े: Ambani परिवार में छाई ख़ुशी की लहर, बहू Shloka Mehta ने दिया बेटे को जन्म, पोते के साथ मुकेश अंबानी की पहली तस्वीर वायरल

बिहार में भाजपा विधायक ललन पासवान को लालच देने के लिये कथित तौर पर फोन करने का मामला सामने आने के बाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को रांची में रिम्स के निदेशक के बंगले से अस्पताल के पेइंग वार्ड में वापस स्थानांतरित कर दिया गया है। लालू प्रसाद को अगस्त के प्रथम सप्ताह में रिम्स निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किया गया था। रिम्स प्रशासन ने उस समय कहा था कि रिम्स के पेइंग वार्ड में संक्रमण के खतरे को देखते हुए ही उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निदेशक के बंगले में स्थानांतरित किया गया था।

बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रयास के लिए प्रसाद की भाजपा विधायक के साथ फोन पर की गई कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप सामने आई है। प्रसाद ने भाजपा विधायक ललन पासवान को मंगलवार को कथित रूप से उस समय फोन किया, जब पासवान भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ बैठक कर रहे थे।

ताज़ा ख़बरें