J.P Nadda Reaction BJP Leader Assassination: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या पर पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (J.P Nadda) ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इनके बलिदान बेकार नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है।
जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा-‘जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारों के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएँगे। परिवारों के प्रति संवेदना।’
ये भी पढ़े: Modi Season 2 Trailer: PM Modi पर बेस्ड वेब सीरीज के दूसरे सीजन में दिखेगा CM से PM बनने तक का सफर
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार देर शाम कुलगाम जिले के वाई के पोरा इलाके में भाजपा नेताओं फिदा हुसैन, उमर हाजम एवं उमर राशिद बेग की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।
पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं हमारे 3 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले.’
J&K में BJP नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
7 अक्टूबर- गांदरबल इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम कादिर के घर पर हमला किया था। हमले में नेता की जान बच गई, लेकिन उनका पीएसओ शहीद हो गया। 10 अगस्त- बडगाम में बीजेपी नेता अब्दुल हमीद नजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 7 अगस्त- काजीकुंड इलाके में बीजेपी के सरपंच सज्जाद अहमद की हत्या कर दी गई थी। 8 जुलाई- बांदीपोरा में बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या कर दी थी।