Indian Railway: इन चार स्पेशल ट्रेनों में बढे़ंगी यात्री सुविधाएं, 23 फरवरी से जोड़े जाएंगे और डिब्बे

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इन चार ट्रेनों में 23 फरवरी से अस्थाई डिब्बे जोड़कर ट्रेनों को चलाया जाएगा।

Indian Railway Passengers Facility Will Increase: कोरोना महामारी (Coronavirus) देखते हुए देश में ट्रैन सुविधाएं बंद की गई थी। हलाकि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अब धीरे-धीरे ट्रैन चालू किए जा रहे है। हालही में उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इन चार ट्रेनों में 23 फरवरी से अस्थाई डिब्बे (Indian Railway Passengers Facility) जोड़कर ट्रेनों को चलाया जाएगा। यह सभी ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस, अजमेर, बीकानेर, पोरबंदर और दिल्ली सराय रोहिल्ला आदि के रूट पर चलेंगी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 02996/02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से 23 फरवरी को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 24 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

ये भी पढ़े: CM Yogi का आदेश किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटे के अन्दर सुनिश्चित किया जाए

वहीं, गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 23 फरवरी व 24 फरवरी को व दादर से 24 फरवरी व 25 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा में अजमेर से 24 फरवरी को एवं दादर से 25 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैै।

इसके अलावा गाडी संख्या 09263/09264, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर रेल सेवा में पोरबंदर से 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 04 मार्च से अग्रिम आदेशों तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

ओखा-नाथद्वारा-ओखा वीकली स्पेशल का नाथद्वारा स्टेशन के समय में बदलाव

रेलवे द्वारा ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का नाथद्वारा स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक स्पेशल नाथद्वारा स्टेशन पर 05.55 बजे के स्थान पर 06.30 बजे आगमन करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल नाथद्वारा से 20.55 बजे के स्थान पर 20.20 बजे प्रस्थान करेगी।

ताज़ा ख़बरें