Indian Railway News: बरेली से गुजरात के लिए अब चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जाने ट्रैन का समय

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरेली-भुज-बरेली के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Indian Railway News: देश में कोरोना वायरस की वजह से तालाबंदी लगा हुआ था, जिसकी वजह से ट्रैन सुविधाएं भी बंद करदी गई थी। हलाकि अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सरकार एक के बाद एक स्पेशल ट्रेनें दौड़ाना शुरू करदी है। हालही में उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरेली-भुज-बरेली के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह सभी ट्रेनें 1 मार्च और 2 मार्च से अपने तय शेड्यूल के मुताबिक शुरू की जाएंगी। साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला भी किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04321, बरेली-भुज स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुंचेगी।

ये भी पढ़े: Mukesh Ambani के घर के बाहर सिर्फ संदिग्ध कार ही नहीं बल्कि साथ मिली एक धमकी भरी चिट्ठी, जाने क्या लिखा है चिट्टी में…

इसी प्रकार गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली (Bareilly-Bhuj) स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा 01 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को भुज से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुरूग्राम, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी जं., खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., डीसा, भीलडी, दीओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे के मुताबिक गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके अलावा गाडी संख्या 04321 बरेली- भुज स्पेशल एक्सप्रेस को मालाखेडा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक गाडी संख्या 04311, बरेली-भुज स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को भुज से 15.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुरूग्राम, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी ज., खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर जं., महेसाना, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवाद, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वहीं, रेलवे प्रवक्ता गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04311, बरेली- भुज स्पेशल एक्सप्रेस मालाखेडा व चांदलोडिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।

चूरू-रतनगढ स्पेशल के स्टेशनों के समय में बदलाव

रेलवे द्वारा चूरू-रतनगढ (Churu-Ratangarh) स्पेशल रेलसेवा के स्टेशनों के समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। गाडी संख्या गाडी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 02 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चूरू से 13.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.55 बजे रवाना होकर 15.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी।

उदयपुर सिटी-कामख्या ट्रेन में बढाया 01 द्वितीय शयनयान कोच

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या 09709/09710, उदयपुरसिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी (Udaipur City-Kamakhya-Udaipur City) स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 01 मार्च से एवं कामख्या से 04 मार्च से 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

ताज़ा ख़बरें