भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और गीता (Geeta Basra) की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों को रिश्ते में आने में सालभर का समय लगा था। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हरभजन की इसमें काफी मदद की थी।
दरअसल खुद हरभजन ने एक शो में इसका खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी लव स्टोरी किसी क्रिकेट मैच की तरह ही काफी मुश्किलों वाली थी। हरभजन ने बताया था कि वो और युवराज इंग्लैंड में थे।
वो खुद काउंटी खेल रहे थे, जबकि युवराज छुट्टी मनाने के लिए उनके फ्लैट पर आते थे। इसी दौरान उन्होंने गीता बसरा को टीवी पर देखा था और उन्होंने युवी से उनके बारे में पूछा।
ये भी पढ़े: Saira Banu ने PM Narendra Modi का जताया आभार, Dilip Kumar के निधन के बाद फोन पर दी थी सांत्वना