देश में फिर से बढ़ा Covid-19 का मामला, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा केस और 704 लोगों की गई जान

Coronavirus Cases Increased in India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार रोजाना 50 हजार से कम मामले आ रहे ते और रोजाना इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी 500 के नीचे रह रही थी। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की तरफ से गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं।

Coronavirus Cases Increased in India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार रोजाना 50 हजार से कम मामले आ रहे ते और रोजाना इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी 500 के नीचे रह रही थी। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की तरफ से गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं। वही इसके साथ कोरोना से संक्रमितियों के मामले में बढ़ोतरी तो हुई ही है साथ ही मरने वालों की संख्या भी ज्यादा हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 50210 नए मामले सामने आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 83,64,086 तक पहुंच गया है। कई दिनों के बाद रोजाना मामले 50 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं।

सिर्फ कोरोना के नए मामलों में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 704 लोगों की जान गई है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना जान गंवाने वालों की संख्या या तो 500 के नीचे रह रही थी या 500 से थोड़ा ऊपर। लेकिन गुरुवार को आंकड़ा 700 के पार चला गया है। अबतक यह वायरस देशभर में 124315 लोगों की जान ले चुका है।

Coronavirus Cases Increased in India
Coronavirus Cases Increased in India

हालांकि रोजना आने वाले मामलों के मुकाबले कोरोना से रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या अभी भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 7711809 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 55331 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92 प्रतिशत के ऊपर हो गई है।

ये भी पढ़े: Healthy Juices For Winter: इन सब्जियों के जूस से ठंडी में ले गर्मी का एहसास, सेहत भी रहेगी फिट

देश में कोरोना वायरस से लोग अब तेजी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 5825की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 527962 रह गया है।

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार बुधवार को देशभर में 12.09 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 11.42 करोड़ को पार कर गया है।

ताज़ा ख़बरें