Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के मामले एक करोड़ के पार, अबतक 145136 की मौत

कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 4 हजार 600 हो गए हैं। कुल मामलों में से अबतक 1 लाख 45 हजार 136 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लाख 50 हजार 712 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं।

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25 हजार 153 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 4 हजार 600 हो गए हैं। कुल मामलों में से अबतक 1 लाख 45 हजार 136 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लाख 50 हजार 712 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। देश में इस वक्त 3 लाख 8 हजार 751 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश (Coronavirus Cases in India) में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई। आंकड़ों के अनुसार 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई। शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,04,599 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 19 दिसंबर तक कुल 16,00,90,514 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें 11,71,868 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

ये भी पढ़े: PM मोदी ने Covid-19 से प्रभावित रहे साल 2020 पर मांगी लोगों से उनकी राय

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आरोप: अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगी बर्बाद हुईं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक होने के बाद शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि तैयारी के बिना किए गए लॉकडाउन से देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं। उन्होंने ट्वीट किया, “कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो गई। अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था। लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं।”

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in India) संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई। संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी हालांकि बढ़कर 95.50 लाख हो गई है। गत 24 घंटे के दौरान 347 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,45,136 हो गई है।

ताज़ा ख़बरें