अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद Sonia Gandhi पहुंची Goa, साइकल चलाते आईं नजर

Sonia Gandhi Arrives in Goa: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के हालात गंभीर होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सीने में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर शुक्रवार को कुछ दिनों के लिए गोवा (Gao) पहुंच गईं है।

Sonia Gandhi Arrives in Goa: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के हालात गंभीर होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सीने में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर शुक्रवार को कुछ दिनों के लिए गोवा (Gao) पहुंच गईं है। वही पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि 73 वर्षीय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ उनके पुत्र और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी गोवा गए हैं।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सोनिया (Sonia Gandhi) जी को अस्थमा की दिक्कत है और उनके सीने में संक्रमण भी है। ऐसे में चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए दिल्ली से दूर रहने की सलाह दी थी। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही वह वापस लौट आएंगी।’’

ये भी पढ़े: Coronavirus Virus: नोएडा में कोरोना के 167 नए मामले आए सामने, एक की हुई मौत

Sonia Gandhi Arrives in Goa

सूत्रों का कहना है कि गत अगस्त महीने में अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) चिकित्सकों की निगरानी में हैं और चिकित्सक उनके सीने में सक्रमण के लगातार बने रहने से चिंतित हैं। खासकर उनकी चिंता इस बात को लेकर थी कि दिल्ली में वायु प्रदषण (Air Pollution) की मौजूदा स्थिति उनकी सेहत के प्रतिकूल है।

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ऐसे समय दिल्ली से बाहर गई हैं, जब बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर से ही आत्मचिंतन की मांग उठ रही है। कांग्रेस अध्यक्ष 30 जुलाई को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं, जहां से कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी मिली थी। फिर 12 सितंबर को वह अपनी नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए विदेश गईं थीं और उनके साथ पुत्र राहुल गांधी भी गए थे। इस कारण दोनों संसद के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे।

ताज़ा ख़बरें