Bihar Election Results LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Results 2020) की 243 सीटों के लिए जारी वोटों की गिनती 230 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बिहार में रुझानों की बात करें तो एक बार फिर से जनता ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कमान देनी की ठान ली है। शुरूआती रुझानों में महागठबंधन ने काफी बढ़त बना ली थी लेकिन जैसे जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ी NDA गठबंधन बहुमत के पार पहुंच गया। अब एक बार फिर से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार बनती दिख रही है।
सीटों की बात की जाए तो अभी तक के रुझानों में एनडीए 132 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन 98 सीट पर आगे है। कुछ देर पहले रुझान इसके बिल्कुल उलट थे। चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो अन्य भी 8 सीटों पर आगे हैं।
अगर सुबह के रुझानों की बात करें तो सभी सीटों के रुझान सामने आने के बाद संकेत ऐसे मिल रहे थे कि मानो बिहार त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है। सुबह 10.17 बजे तक 243 में से कुल 237 सीटों के रुझान आए हैं इनमें से 111 पर महागठबंधन, एनडीए (NDA) 106 सीटों पर आगे चल रहा था। जबकि अन्य 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थे। वहीं जैसे जैसे गिनती आगे बढ़ी NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।
ये भी पढ़े: Mehbooba Mufti ने बदला अपना बयान, बोलीं- Jammu-Kashmir का झंडा और तिरंगा उठाऊंगी एक साथ
समस्तीपुर के हसनपुर सीट से आठवें राउंड के मतों की गिनती में समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा में राजद के तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक कुल 18867 मत मिले है। जदयू के राज कुमार राय पीछे चल रहे है। उन्हें अब तक कुल 16602 मत प्राप्त हुआ है।
वही आपको बताते चले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है। अबतक बीजेपी 75 सीटों पर बढ़त बना चुकी है। जबकि राजद उम्मीदवार भी भी 60 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जदयू को अभी 50 सीटों पर बढ़त मिली हुई है।