Bihar के Deputy CM सुशील कुमार मोदी हुए कोरोना पॉजिटिव, पटना एम्स में इलाज जारी

Bihar Deputy CM Test Covid-19 Positive: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Bihar Deputy CM Test Covid-19 Positive: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

सुशील कुमार मोदी ट्वीट कर बताया, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉज़ीटिव आया है. बाकी सभी मानक/लक्षण पूरी तरह से सामान्य हैं। यह बहुत हल्के बुखार के साथ शुरू हुआ था. पिछले दो दिन से बुखार नहीं है। पटना के एम्स में भर्ती हुआ ताकि सही देखरेख मिले। फेफड़े का सीटी स्कैन सामान्य आया है। बहुत जल्द चुनाव प्रचार के लिए लौटूंगा.”

Bihar Deputy CM Sushil Kumar Modi Test Covid-19 Positive

बता दें कि सुशील मोदी इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय थे और लगातार चुनाव प्रचार में जुड़े हुए थे। इस क्रम में उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था। उनकी रोजाना औसतन 5 से 7 जनसभाएं हो रही थीं। चुनाव प्रचार से पहले भी बीजेपी के सीनियर नेता मोदी बिहार के विभिन्न जिलों में रैली कर चुक हैं।

तीन दिन पहले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अररिया जिले के फारबिसगंज में शाहनवाज हुसैन के साथ सुशील मोदी ने रैली की थी। इससे पहले भाजपा के प्रवक्ता और स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। ऐसे में शाहनवाज और मोदी को कोरोना संक्रमित होने के बाद भाजपा प्रचार अभियान के लिए एक झटका माना जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में ये संकल्प पत्र पटना में जारी किया गया। बीजेपी ने बिहार के लोगों के लिए 11 संकल्प लिया है जिसे उसने सत्ता में आने पर बिहारवासियों से पूरा करने का वादा किया है।

ताज़ा ख़बरें